परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

रविवार, 4 दिसंबर 2022

शैक्षिक सुधार के लिए सरकार गंभीर


 शैक्षिक सुधार के लिए सरकार गंभीर

गैसड़ी (बलरामपुर)। निपुण भारत मिशन एवं ऑपरेशन कायाकल्प के तहत ब्लॉक परिसर में मंगलवार को संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इसमें शैक्षिक योजनाओं पर चर्चा की गई।संगोष्ठी को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख जगदंबा सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में शैक्षिक स्तर सुधारने के लिए प्रयास किया जा रहा है। सरकार बच्चों को यूनिफार्म के साथ ही अन्य सुविधाएं दे रही है। 

खंड शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में लोग अपने बच्चों को शिक्षित बनाने के लिए बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। प्राइमरी विद्यालयों में गुणात्मक शिक्षा प्रदान की जा रही है। उन्होंने विद्यालय प्रबंध समितियों व ग्राम प्रधानों से विद्यालय के कायाकल्प, देखभाल तथा साफ- सफाई आदि के बारे में सहयोग करने की बात कही। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में बीडीओ अवनींद्र कुमार पांडेय, सरदार परमजीत सिंह, हरीश चंद्र गुप्ता, शिवजीत सिंह, हरीश कुमार मिश्र आदि लोग मौजूद रहे।

शैक्षिक सुधार के लिए सरकार गंभीर Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें