परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 7 दिसंबर 2022

सरप्लस शिक्षकों का होगा स्थानांतरण



 सरप्लस शिक्षकों का होगा स्थानांतरण

मैनपुरी। राजकीय कॉलेजों में तैनात शिक्षकों के समायोजन और स्थानांतरण का निर्णय लिया गया है। मानक से अधिक वैनात शिक्षकों को सरप्लस मानते हुए स्थानांतरित किया जाएगा। शासन के आदेश के बाद जनपद में तैयारियां तेजी से शुरू कर दी गई है। शिक्षकों और छात्रों की विवरण फीड कराया जा रहा है। जिले में 23 राजकीय स्कूल संचालित हो रहे हैं इनमें 115 शिक्षकों की वर्तमान में तैनाती है।

 शासन ने निर्णय लिया है कि नई शिक्षा नीति के मानक के तहत 35 छात्रों पर एक शिक्षक की तैनाती होगी। शासन ने जिला विद्यालय निरीक्षक को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी मांगी है। जिला विद्यालय निरीक्षक के निर्देश पर जिले के सभी 23 राजकीय कॉलेजों में शिक्षक छात्र अनुपात की फीडिंग कार्य शुरू कर दिया गया है। प्रधनाचायों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने कॉलेज के सभी शिक्षकों और छात्रों का विवरण उपलब्ध कराएं ताकि शासन को इसकी जानकारी समय से शासन को भेजी जा सके।


सरप्लस शिक्षकों का होगा स्थानांतरण Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें