यूपी बोर्ड परीक्षा में इस जनपद के 8107 शिक्षक रहेंगे कक्ष निरीक्षक, 11 सचल दल
गाजीपुर। जिले में माध्यमिक शिक्षा परिषद की वर्ष 2023 की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाएं 16 फरवरी से शुरू होने वाली है। इसको निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन संपन्न कराने को लेकर शासन गंभीर है। परीक्षा की शुचिता भंग करने वालों और नकल करने-कराने वालों की खैर नहीं है। उनके खिलाफ रासुका के तहत कार्रवाई करने के साथ ही घर पर बुलडोजर चलाने की भी कार्रवाई की जाएगी। परीक्षा को पारदर्शी और बेहतर ढंग से कराने के लिए पूरे जिले को दस जोन और 35 सेक्टर में विभाजित किया गया है।
शहर के राजकीय सिटी इंटर कालेज में मंगलवार को पत्रकारों से बातचीत में जिला विद्यालय निरीक्षक अशोकनाथ तिवारी ने बताया कि केंद्रवार कक्ष निरीक्षकों की नियुक्ति कर सूची जारी कर दी गई है। परीक्षा में माध्यमिक विद्यालयों के 4575 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक बनाया गया है। जबकि प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के 3532 शिक्षकों को कक्ष निरीक्षक की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
इस तरह परीक्षा में कुल 8107 शिक्षक कक्ष निरीक्षक की भूमिका निभाएंगे। प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर एक-एक स्टेटिक मजिस्ट्रेट लगाए गए हैं। इसकेे अलावा 11 सचल दल गठित किए गए हैं जो परीक्षा को निष्पक्ष, पारदर्शी और नकलविहीन कराने में पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कक्ष निरीक्षकों का परिचय पत्र निर्धारित प्रारूप पर प्रधानाचार्य की तरफ से प्रमाणित और डीआईओएस की ओर से जारी किया जाएगा।
प्रत्येक कमरे में दो कक्ष निरीक्षक लगेंगे। पांच कक्षों के बीच एक अवमोचक की व्यवस्था होगी। पाल्य एवं संबंधी जिस केंद्र पर परीक्षा दे रहे होंगे, उस पर संबंधित कक्ष निरीक्षक नहीं लगाए जाएंगे। जिन केंद्रों पर बालिका परीक्षार्थी होगी, वहां पर महिला कक्ष निरीक्षक अनिवार्य रूप से लगाई जाएंगी। प्रत्येक कमरे में 40 परीक्षार्थी पर दो कक्ष निरीक्षक होंगे। जबकि 41 से 60 परीक्षार्थी पर तीन कक्ष निरीक्षक नियुक्त होंगे।
परीक्षा केंद्र पर 50 प्रतिशत कक्ष निरीक्षक बाहरी होंगे। डीआईओएस ने बताया कि परीक्षाओं की कंट्रोल रूम के माध्यम से आनलाइन मानीटरिंग कराने की तैयारी लगभग पूरी हो गई है। इसके लिए परीक्षा केंद्र पर लगे वायस रिकॉर्डर युक्त सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर, राउटर, हाई स्पीड इंटरनेट कनेक्शन के क्रियाशील होने की जांच बोर्ड की तरफ से कराई जा रही है। जिला स्तर पर एक कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है। सभी परीक्षा केंद्रों को कंट्रोल रूम से जोड़ा गया है। उनकी कनेक्टिविटी की जांच कराई जा रही है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर अलग से स्ट्रांग रूम स्थापित किया गया है।
अब तक 115 केंद्रों पर हुई प्रयोगात्मक परीक्षा
गाजीपुर। परीक्षा की तैयारी को देखते हुए बोर्ड की ओर से प्रवेश पत्र, डेस्क स्लिप, उपस्थिति शीट, ओएमआर शीट और हाईस्कूल की नामावली और सेंटर सूची जिला विद्यालय निरीक्षक के पास भेजी जा रही है। इंटरमीडिएट की प्रयोगात्मक परीक्षा का प्रथम चरण लगभग पूरा हो गया है। दूसरे चरण की परीक्षा मंगलवार को तीसरे दिन जारी रही। आज 48 केंद्रों पर प्रयोगात्मक परीक्षा संपन्न हुई। इस तरह अब तक कुल 115 केंद्रों पर परीक्षा हो चुकी है। यह सीसीटीवी की निगरानी में हो रही है।
बोर्ड परीक्षा में बैठेंगे 170326 छात्र-छात्राएं
गाजीपुर। बीते वर्ष हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 149701 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसमें हाईस्कूल के 81290 संस्थागत एवं 397 व्य क्तिगत सहित 81687 तथा इंटरमीडिएट के 64530 संस्थागत एवं 3484 व्यक्तिगत सहित 68014 छात्र-छात्राएं थे। इस वर्ष 20625 परीक्षार्थियों की संख्या बढ़ी है। हाईस्कूल में 85174 संस्थागत एवं 209 व्यक्तिगत सहित 85383 तथा इंटर में 80766 संस्थागत एवं 4177 व्यक्तिगत सहित कुल 84943 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इस बार 170326 छात्र-छात्राएं बोर्ड परीक्षा के लिए पंजीकृत हैं।
इस वर्ष बनाए गए हैं 253 केंद्र
गाजीपुर। आगामी बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में इस बार 253 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इसमें 10 राजकीय, 75 वित्तपोषित और 168 वित्तविहीन परीक्षा केंद्र शामिल हैं। बीते वर्ष 229 केंद्र बनाए गए थे। इनमें नौ राजकीय, 75 वित्तपोषित तथा 145 वित्तविहीन विद्यालयों को केंद्र बनाया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें