परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 27 मार्च 2023

यूपी बोर्ड 2.63 करोड़ कॉपियां जांचीं


 यूपी बोर्ड 2.63 करोड़ कॉपियां जांचीं

प्रयागराज। यूपी बोर्ड की हाईस्कूल एवं इंटरमीडिएट की कॉपियों के मूल्यांकन के नौवें दिन रायबरेली में मूल्यांकन कार्य पूरा हो गया। प्रदेशभर के 258 मूल्यांकन केंद्रों में से 24 पर मूल्यांकन कार्य समाप्त हो गया है। रविवार को कुल 65,504 परीक्षक उपस्थित रहे।सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार अब तक 2,63,78,438 कॉपियां जांची जा चुकी है। वहीं प्रयागराज के दस केंद्रों पर आवंटित 12,17,208 उत्तरपुस्तिकाओं में से 10,39,286 कॉपियों का मूल्यांकन हो चुका है। दो केंद्र एंग्लो बंगाली इंटर कॉलेज और क्रास्थवेट गर्ल्स कॉलेज में सभी कॉपियां जांची जा चुकी हैं।

यूपी बोर्ड 2.63 करोड़ कॉपियां जांचीं Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें