परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 23 मार्च 2023

चार सरकारी कॉलेजों में से 3 के भवन ही नहीं, शिक्षकों के पद आसान हो भी रिक्त, विद्या संबल योजना में लगाए गेस्ट फैकल्टी भी हटाए



 चार सरकारी कॉलेजों में से 3 के भवन ही नहीं, शिक्षकों के पद आसान हो भी रिक्त, विद्या संबल योजना में लगाए गेस्ट फैकल्टी भी हटाए

उच्च शिक्षा निम्न व्यवस्था : राज्य सरकार की जोधपुर में दो और नए कॉलेज की घोषणा, पर पहले चल रहे 4 में सुविधाएं ही नहीं

राज्य सरकार एक के बाद एक नए सरकारी कॉलेज खोलती जा रही है आ रही है। पर पुराने बने परमान से नहीं दिया जा रहा है। हाल में सीएम अशोक गहलोत में जोधपुर में दो नए कॉलेज की घोषणा कर दी, जबकि पहले से रहे चार कॉलेजों में से तीन अस्थाई भवन में चल रहे हैं। दरअसल, उच्च शिक्षा के लिए राज्य सरकार जोधपुर में एक के बाद एक नए कॉलेज खोलती जा रहे है। पिछले आठ साल में चार सरकारी खुल चुके हैं, लेकिन इनमें भक्षक के पद रिक्त पड़े है। इन्हें भरने के लिए जहां सरकार ने दिया योजना के तहत शिक्षक लगए मे वे भी अब हटा दिए गए हैं।


 ऐसे मैं कॉलेज में शिक्षण कार्य के साथ अन्य व्यवस्थाएं संभालने में परेशानी शिक्षकों के खाली पद एक साल में काफी भरे गए हैं, पर फिर भी एक न एक पद तो रही है। तीन कॉलेज के पास स्थाई भवन नहीं है, वे माध्यमिक स्कूलों में संचालित किए जा रहे हैं। इनमें भी विद्यार्थियों के बैठने के लिए कमरे और फर्नीचर तक नहीं कुड़ी भगनी में स्थित एक भी मंत्रालयिक कर्मचारी नहीं है। शिक्षकों को कार्य के साथ दूसरी व्यवस्थाएं भी देखनी पड़ रही है। ऐसे में शिक्षा को लेकर राज्य सरकार के खोख साबित से रहे हैं।


विद्या संबल योजना में बिना पूर्व सूचना के हटाने की नीति से युवक असंतुष्ट

सिंगल योजना में लगभग 2000 नेट, पीएचडी डिग्री धारकों को रोजगार मिला महाविद्यालयों में शिक्षा व्यवस्था भी सुचारू रूप से चलने लगी, लेकिन इन सहायक आचायों को प्रतिवर्ष केवल मार के लिए महाविद्यालयों में पढ़ाने के लिए लगाया जाता है। यानी 6 महीने काम और 6 महीने बेरोजगार जोधपुर के भी विधि और चारों सरकारीमहाविद्यालयों में नियुक्त गेस्ट फैकल्टी को हटा दिया गया है, जबकि इनकी नियुक्ति राजकीय महाविद्यालयों एवं विश्वविद्यालय के स्टूडेंट्स की गुणवत्तापूर्वक देने के लिए हुई थी। इस योजना में लगे युवकों को बिना पूर्व सूचना के हटाया जा सकता है। इस वजह से योजना में लगे सरकार की इस नीति से संतुष्ट नहीं


चार में से दो कन्या महाविद्यालय और दो संयुक्त

कुड़ी भगतासनी : स्कूल में संचालित शिक्षक के पद स्वीकृत, एक पद रिक्त

मगरा पूंजला (कन्या): स्कूल में संचालित शिक्षकों के 19 पद स्वीकृत एक रिक्त

सूरसागर (कन्या): स्कूल में संचालित शिक्षकों के 12 पद स्वीकृत 5 पद रिक्त

चौहाबा :   खुद का भवन शिक्षकों के 19 पद स्वीकृत 4 रिक्त 




चार सरकारी कॉलेजों में से 3 के भवन ही नहीं, शिक्षकों के पद आसान हो भी रिक्त, विद्या संबल योजना में लगाए गेस्ट फैकल्टी भी हटाए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें