शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करने के लिए प्रदर्शन
प्राइमरी स्कूलों में खाली पदों पर शिक्षक भर्ती का विज्ञापन निकालने को लेकर बीटीसी अभ्यर्थियों ने गुरुवार को निशातगंज स्थित निदेशालय पर प्रदर्शन किया। अभ्यर्थी नारेबाजी करते हुए धरने पर बैठ गए। पुलिस ने अभ्यर्थियों को जबरन उठाकर आलमबाग के इको गार्डन भेजा। यहां अभ्यर्थियों का धरना जारी है। निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय गुरूवार सुबह करीब 10 बजे करीब 200 बीटीसी पास अभ्यर्थी पहुंचे। हाथों में प्राथमिक शिक्षक भर्ती का विज्ञापन जारी करे, 51112 खाली शिक्षकों के पद भरे जाएं।
यह स्लोगन लिखे पोस्टर लेकर अभ्यर्थियों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। अभ्यर्थी पवन पाण्डेय, बिट्टू व नितेष के नेतृत्व में अभ्यर्थियों ने सरकार से नई शिक्षक भर्ती निकालने का आह्वान किया। अभ्यर्थियों ने कहाकि प्राइमरी स्कूलों में भारी संख्या में शिक्षकों के पद खाली हैं। दोपहर दो बजे पहुंची पुलिस ने धरने पर बैठे अभ्यर्थियों को बस में बैठाकर ईको गार्डन भेजा। धरना स्थल पर मौजूद अधिकारियों ने बेसिक शिक्षा मंत्री से शुक्रवार को वार्ता का भरोसा दिया है।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें