परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 25 मार्च 2023

नए साल में बेरोजगारों को भत्ते का इंतजार, बजट के अभाव में अटका

 

नए साल में बेरोजगारों को भत्ते का इंतजार, बजट के अभाव में अटका

अलवर. बेरोजगार युवाओं को सरकार की ओर से दिए जाने वाले बेरोजगारी भत्ते का हर माह इंतजार रहता है। भत्ते में मिलने वाली राशि से आर्थिक मदद मिलती है और युवा अपनी पढाई का खर्च भी निकालते हैं। लेकिन अलवर जिले के बेरोजगार युवा पिछले ढाई माह से भत्ते का इंतजार कर रहे हैं। बजट की कमी के चलते युवाओं को भत्ता की राशि का भुगतान नहीं हुआ है। अलवर जिले के आठ हजार से ज्यादा आवेदकों को बजट मिलने का इंतजार है।


जनवरी 2023 से नहीं मिला बजट : रोजगार विभाग कार्यालय में जिले में 1 लाख 29 हजार 323 बेरोजगार पंजीकृत है। मुख्यमंत्री युवा संबल योजना 2019 में लागू हुई थी। इसमें अभी तक 55 हजार 935 युवाओं ने पंजीयन करवाया है। इसमें से 10 हजार 712 आवेदकों को पात्रता के अनुसार भत्ता की राशि दी जा रही हैं। 2019 से अभी तक 166 करोड रुपए से भी अधिक का भुगतान किया जा चुका है। लेकिन इस साल जनवरी 2023 के बाद अभी तक बजट नहीं दिया गया है।


अनुसूचित जाति वर्ग को मिला बजट ,अन्य को इंतजार : राज्य सरकार की ओर से बेरोजगारों को दी जाने वाली भत्ता राशि में भी पक्षपात किया जा रहा है। सामान्य वर्ग व अन्य वर्ग को अभी तक बजट नहीं दिया गया हैं लेकिन अनुसूचित जाति वर्ग को जनवरी माह में ही भत्ते का भुगतान के लिए बजट जारी कर दिया गया है। अनुसूचित जाति वर्ग के लिए जनवरी माह में 1375 आवेदकों को करीब 54 लाख 27 हजार 611 रुपए का बजट दिया गया, जबकि अन्य वर्ग अभी भी इंतजार कर रहा है।


जानकारी नहीं देने पर भत्ता हो जाएगा बंद

अलवर जिले में मुख्यमंत्री युवा संबल योजना में भत्ता लेने वाले लाभार्थी जिन्होंने राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम की ओर से संचालित पांच कौशल विकास केंद्र में प्रवेश नहीं लिया हैं।ऐसे लाभार्थियों को प्रवेश की जानकारी रोजगार विभाग को देनी होगी। यदि प्रवेश की जानकारी नहीं दी जाती हैं तो सात दिन में भत्ता बिना किसी सूचना के बंद कर दिया जाएगा।दिसंबर 2022 में बजट मिला था, इसके बाद से बजट नहीं आया है। आते ही बेरोजगारों के खाते में डाला जाएगा। जनवरी माह में अनुसचित जाति के लिए ही बजट मिला है जो खातों में डाला जा चुका है।-श्रेष्ठ दीक्षित, जिला रोजगार अधिकारी, अलवर।

नए साल में बेरोजगारों को भत्ते का इंतजार, बजट के अभाव में अटका Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें