परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 22 मार्च 2023

केंद्रीय कर्मचारियों को हिदायत हड़ताल प्रदर्शन में न हों शामिल

 केंद्रीय कर्मचारियों को हिदायत हड़ताल  प्रदर्शन में न हों शामिल

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने सभी केंद्रीय कर्मचारियों को हिदायत दी कि वे किसी भी विरोध प्रदर्शन या हड़ताल में शामिल न हों। ऐसा करने पर कार्रवाई की जाएगी। सरकार के यह दृढ़ निर्देश ऐसे समय में आए, जब पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए बने संयुक्त फोरम के तहत नेशनल जॉइंट काउंसिल ऑफ एक्शन (एनजेसीए) ने मंगलवार को जिला स्तर पर रैलियों की योजना बनाई थी। 


कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा जारी इन निर्देशों को केंद्र के सभी विभागों के सचिवों को सोमवार को भेजा गया। कहा गया, केन्द्रीय सिविल सेवाओं (आचरण) की नियमावली, 1964 के नियम 7 के साथ सरकारी कर्मचारियों के किसी भी तरह की हड़ताल में शामिल होने पर पाबंदी है। उन्हें सामूहिक स्तर पर आकस्मिक अवकाश लेने, धरने या काम से विरत रहने से भी रोका गया है। निर्देश के अनुसार हड़ताल या धरने में शामिल कर्मचारी के वेतन में कटौती और अनुशासनात्मक कार्रवाई भी हो सकती है.



केंद्रीय कर्मचारियों को हिदायत हड़ताल प्रदर्शन में न हों शामिल Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें