परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 28 मार्च 2023

समुदाय को विद्यालय से जोड़ने के करें प्रयास


 समुदाय को विद्यालय से जोड़ने के करें प्रयास

बांसवाड़ा. जिले की सर्वश्रेष्ठ विद्यालय प्रबंधन समिति एवं विद्यालय विकास और प्रबंधन समिति तथा उजियारी पंचायत सम्मान समारोह सोमवार को आयोजित किया गया। मुख्य अतिथि कलक्टर प्रकाशचन्द्र शर्मा रहे। अध्यक्षता मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी शम्भुलाल नायक ने की। विशिष्ट अतिथि जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक मावजी खांट व अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक सुशील कुमार जैन रहे।


समारोह में मुख्य अतिथि शर्मा ने शिक्षा के क्षेत्र में जिले को प्रथम स्थान पर लाने के लिए सामूहिक प्रयास करने व समुदाय को विद्यालय से जोड़ने पर बल दिया। कार्यक्रम में सर्वश्रेष्ठ एसएमसी राजकीय प्राथमिक विद्याल निचली वरेठ, राउप्रावि पाडला कटारा, सेनाला को प्रतीक चिह्न व स्मृति चिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी के रूप में महात्मा गांधी राजकी विद्यालय मोरडी, महात्मा गांधी नापला व राउमावि सारण को सम्मानित किया गया। राज्य स्तर पर चयनित श्रेष्ठ एसएमसी राप्रावि खाण्डाडेरा व सर्वश्रेष्ठ एसडीएमसी महात्मा गांधी रावि तलवाड़ा को भी सम्मानित किया गया। इसके अतिरिक्त उजियारी पंचायत में श्रेष्ठ कार्य करने वाले तीन सीबीईओ छोटी सरवन से गायत्री स्वर्णकार, तलवाड़ा से रघुनन्दन वर्मा एवं अरथुना से रमेशचन्द्र पाटीदार का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में उमेश अधिकारी, भूपेश पण्ड्या, प्रकाश पण्ड्या, विनय व्यास, रामप्रसाद नायक, प्रफुल्ल त्रिवेदी, वनेश्वर जोशी उपस्थित रहे। संचालन महेश पानेरी ने किया। आभार प्रदर्शन एपीसी धर्मेन्द्र सिंह चारण ने व्यक्त किया।

समुदाय को विद्यालय से जोड़ने के करें प्रयास Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें