परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 22 मार्च 2023

शिक्षक बोला-छात्राओं मुझे प्यार करो, सस्पेंड


 शिक्षक बोला-छात्राओं मुझे प्यार करो, सस्पेंड

फर्रुखाबाद:राजेपुर ब्लॉक के परमारपुर परिषदीय विद्यालय में एक शिक्षक नशे की हालत में पहुंचे। उन्होंने बच्चों के सामने कक्षा में खूब उपद्रव किया और छात्राओं से बोला, हमे प्यार करो। घटना की जानकारी मिलते ही बीएसए लालजी यादव ने शिक्षक को निलंबित कर दिया है। एक अभिभावक की तहरीर पर पाक्सो एक्ट का मुकदमा भी दर्ज किया गया है। परमारपुर में तैनात सहायक अध्यापक अनन्तराम दोपहर 12 बजे नशे की हालत में स्कूल पहुंचे और बच्चों से मारपीट करने लगे। आरोप है कि छात्राओं से उन्होंने अश्लील हरकतें भी कीं। इस पर बच्चे सहम गए। घर पहुंचकर उन्होंने घर वालों को पूरी बातें बताईं। आगबबूला काफी अभिभावक स्कूल पहुंचे तो अनन्तराम धमकी देकर भाग निकला। एक अभिभावक ने शिक्षक के खिलाफ अमृतपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई। थानाध्यक्ष संत प्रकाश ने बताया कि अध्यापक के खिलाफ पॉक्सो और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज किया गया है।


शिक्षक बोला-छात्राओं मुझे प्यार करो, सस्पेंड Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें