परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 25 मार्च 2023

INCOME TAX : सात लाख से ऊपर आय पर इनकम टैक्स में इस प्रकार मिली बड़ी राहत

 INCOME TAX : सात लाख से ऊपर आय पर इनकम टैक्स में इस प्रकार मिली बड़ी राहत





*सात लाख से ऊपर आय पर ऐसे राहत*-
✍️✍️
बजट पेश करते समय वित्त मंत्री ने कहा था कि 7 लाख तक की आयकर मुक्त होगी, मगर 7 लाख एक रुपये की आय होते ही 25,000 रुपये कर देना होगा। इसमें संशोधन किया गया है। इस संशोधन के तहत अब आयकर की राशि 7 लाख रुपये से अधिक जितनी भी आय है, उससे ज्यादा नहीं हो सकती। ■ दूसरे शब्दों में, 25,000 रुपये की राशि टैक्स के रूप में वसूलने के लिए करदाता की आय 7,25,000 रुपये से अधिक होनी चाहिए। इस संशोधन के बाद अब 7,27,700 रुपये की राशि पर 25,000 से अधिक टैक्स देना होगा।



INCOME TAX : सात लाख से ऊपर आय पर इनकम टैक्स में इस प्रकार मिली बड़ी राहत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें