Madhyamik Shiksha News: पोर्टल पर माध्यमिक स्कूलों में शिक्षकों का ब्योरा नहीं
लखनऊ। यू डायस प्लस पोर्टल पर लखनऊ के 133 प्राइमरी, 13 राजकीय व एडेड और वित्तविहीन के 774 स्कूलों में शिक्षकों की संख्या शून्य दर्शा रही है। नगर क्षेत्र के 52 प्राइमरी स्कूलों में कोई शिक्षक नहीं है। जबकि अन्य प्राइमरी व माध्यमिक स्कूलों में शिक्षक हैं।इन स्कूलों ने पोर्टल पर शिक्षकों की संख्या का ब्योरा दर्ज नहीं किया है। स्कूल महानिदेशक ने पोर्टल पर अपलोड शिक्षक विहीन स्कूलों की सूची डीआईओएस और बीएसए को भेजकर 31 तक ब्योरा दर्ज करने के निर्देश जारी किये। स्कूल महानिदेशक विजय किरण आनंद ने स्कूलों की ओर से पोर्टल पर ब्योरे की रिपोर्ट जारी की।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें