परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

रविवार, 26 मार्च 2023

MGNREGA: मोदी सरकार ने मनरेगा मजदूरी दरों में की वृद्धि, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें



MGNREGA:  मोदी सरकार ने मनरेगा मजदूरी दरों में की वृद्धि, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें

नई दिल्ली. मनरेगा मजदूरों के लिए अच्छी खबर है. दरअसल, केंद्र केंद्र सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत मजदूरों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान किया है. केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्रालय ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (MGNREGA) के तहत मजदूरी दरों में बदलाव को लेकर एक नोटिफिकेशन जारी किया है.


यह नोटिफिकेशन मनरेगा एक्ट 2005 की धारा 6 (1) के तहत जारी की गई. इसके तहत मजदूरों के वेतन में 7 रुपये से लेकर 26 रुपये तक की बढ़ोतरी की गई है और नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. इस इजाफे के बाद हरियाणा में सबसे अधिक दैनिक वेतन 357 रुपये प्रति दिन और मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में सबसे कम 221 रुपये प्रति दिन हो जाएगी.


राजस्थान में मजदूरी सबसे ज्यादा बढ़ी

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि केंद्र नोटिफिकेशन द्वारा अपने लाभार्थियों के लिए मजदूरी दर तय कर सकता है. पिछले वर्ष की दरों की तुलना में राजस्थान में मजदूरी में सबसे अधिक प्रतिशत वृद्धि की गई है. राजस्थान के लिए संशोधित वेतन 255 रुपये प्रति दिन तय किया गया है, जो 2022-23 में 231 रुपये था.


बिहार और झारखंड में लगभग 8 फीसदी की वृद्धि

बिहार और झारखंड में योजना के तहत मजदूरों के वेतन में पिछले साल की तुलना में लगभग 8 फीसदी की वृद्धि की गई है. पिछले साल, इन दोनों राज्यों में दैनिक मजदूरी 210 रुपये थी, जिसे अब 228 रुपये कर दिया गया है.


MGNREGA: मोदी सरकार ने मनरेगा मजदूरी दरों में की वृद्धि, 1 अप्रैल से लागू होंगी नई दरें Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें