परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 29 मार्च 2023

Old Pension Scheme News: खुशखबरी, इस दिन लागू होगी पुरानी पेंशन, रद्द होगा नया पेंशन सिस्टम



Old Pension Scheme News:  खुशखबरी, इस दिन लागू होगी पुरानी पेंशन, रद्द होगा नया पेंशन सिस्टम


देश के कई राज्यों में पुरानी पेंशन ( Old Pension Scheme ) व्यवस्था को लागू किया जा रहा है ! वहीं, कई राज्यों में आज भी नई पेंशन व्यवस्था (New Pension Scheme) को रद्द करके पुरानी पेंशन ( OPS ) व्यवस्था की बहाली की मांग की रही है.


अगस्त तक चुन लें ओल्ड पेंशन योजना

आपको बता दें जो भी सरकारी कर्मचारी हैं ! वह पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को चुन सकते हैं ! उनके पास में इस पेंशन को चुनने का ऑप्शन 31 अगस्त 2023 तक है ! इसके साथ ही सरकार ने बताया है ! कि जो भी योग्य कर्मचारी 31 अगस्त तक ओल्ड पेंशन योजना ( OPS ) के ऑप्शन को सलेक्ट नहीं करते हैं ! तो उनको नई पेंशन योजना (New Pension Yojana) में डाल दिया जाएगा !


पुरानी पेंशन स्कीम का मिलेगा फायदा

आपको बता दें सरकारी कर्मचारियों को अब पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) का फायदा मिल सकता है ! जी हां… अब न्यू पेंशन स्कीम में होने के बाद भी पुरानी पेंशन योजना का फायदा ले सकते हैं ! सरकार ने ओल्ड पेंशन स्कीम ( OPS ) का ऑप्शन सलेक्ट करने के लिए एक कमेटी बनाई है ! बता दें ये कमेटी न्यू पेंशन स्कीम को OPS के बराबर ही पॉपुलर बनाएगी ! इसमें भी गारंटीड रिटर्न के साथ कमाई पर भी फोकस रहेगा !


कई और राज्यों में भी होगी लागू 

छत्तीसगढ़ में भी राज्य सरकार इसको लागू कर चुके है ! इस योजना ( OPS ) के अलावा राजस्थान, पंजाब समेत कई राज्यों में लागू हो चुकी है ! केंद्र सरकार ने साल 2004 में पुरानी पेशन योजना ( Old Pension Scheme ) को खत्म करके उसके बदले राष्ट्रीय पेंशन योजना (National Pension System) शुरु किया था !


ओपीएस 1 अप्रैल, 2004 से बंद है

गौरतलब है कि पहले सरकार ओपीएस ( OPS ) के तहत पेंशन की पूरी राशि देती थी ! लेकिन इस योजना को एनडीए सरकार ने 1 अप्रैल, 2004 से बंद कर दिया था ! इसके बाद नई पेंशन योजना के तहत कर्मचारी अपनी मूल राशि का 10 प्रतिशत भुगतान करते हैं ! पेंशन के लिए वेतन, जबकि राज्य सरकार इसमें 14 प्रतिशत का योगदान करती है ! यानी कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है ! इसलिए कर्मचारी लगातार पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) को बहाल करने की मांग कर रहे है !


विकसित अर्थव्यवस्था जरूरी

ओपीएस ( OPS ) के चलते, नीति आयोग के उपाध्यक्ष सुमन बेरी ने कहा, “राजनीतिक दलों को अनुशासन का पालन करना चाहिए ! क्योंकि हम सभी भारतीय अर्थव्यवस्था के विकास के सामान्य लक्ष्य के लिए काम कर रहे हैं ! ताकि भारत एक विकसित अर्थव्यवस्था बने !” अल्पकालिक लक्ष्यों को दीर्घकालिक लक्ष्यों के साथ संतुलित करना आवश्यक है ! आरबीआई द्वारा राज्यों के कर्ज को प्रभावी ढंग से सीमित कर दिया गया है ! इसलिए पुरानी पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) राज्यों की आर्थिक स्थिरता को कोई खतरा नहीं है ! अगले 2 साल में हमें आर्थिक मजबूती के जरिए प्राइवेट सेक्टर के लिए जगह बनानी होगी !


पुरानी पेंशन योजना के फायदे क्या हैं 

पुरानी पेंशन योजना ( OPS ) के फायदे की बात की जाए ! तो इसका सबसे बड़ा फायदा यह है ! कि यह आखिरी ड्रॉन सैलरी के आधार पर बनती है ! इसके अलावा इसमें महंगाई दर बढ़ने के साथ ही डीए में भी इजाफा होता है ! जब सरकार नया वेतन आयोग लागू करती है ! तो भी इस ओल्ड पेंशन योजना ( Old Pension Scheme ) से पेंशन में इजाफा होता है !

Old Pension Scheme News: खुशखबरी, इस दिन लागू होगी पुरानी पेंशन, रद्द होगा नया पेंशन सिस्टम Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें