SSC : 5000 से ज्यादा पदों पर भर्ती को लेकर एसएससी ने जारी किया अहम नोटिस, कहा- नहीं बढ़ेगी लास्ट डेट
कर्मचारी चयन आयोग ने एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 भर्ती 2023 को लेकर अहम नोटिस जारी किया है। इस भर्ती के तहत भारत सरकार के तमाम मंत्रालयों और विभागों में मैट्रिक (कक्षा 10), इंटरमीडिएट (कक्षा 12) और स्नातक लेवल के 5369 पदों को भरा जाएगा। एसएससी ने ताजा नोटिस में कहा है कि आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी अंतिम तिथि 27 मार्च 2023 का इंतजार न करें, पहले आवेदन करें। अंतिम दिनों में सर्वर पर हेवी लोड की वजह से तकनीकी समस्याएं आ जाती हैं। अंतिम दिनों में वेबसाइट पर ट्राफिक बढ़ जाता है जिसके चलते आवेदन करने में दिक्कतें आती हैं। एसएससी ने कहा है कि आवेदन की अंतिम तिथि नहीं बढ़ाई जाएगी।
एसएससी सेलेक्शन पोस्ट फेज-11 परीक्षा जून या जुलाई 2023 के महीने में आयोजित की जाएगी।
अहम तिथियां
- आवेदन करने की तारीख- 06 मार्च से 27 मार्च 2023 तक
- आवेदन करने की आखिरी तारीख- 27 मार्च 2023
- ऑनलाइन फीस भुगतान करने की आखिरी और समय- 28 मार्च 2023
- ऑफलाइन चालान जनरेट करने की आखिरी तारीख और समय- 28 मार्च 2023
- चालान के माध्यम से भुगतान की आखिरी तारीख- 29 मार्च 2023
- एसएससी सिलेक्शन पोस्ट 11 2023 आवेदन फॉर्म एडिट करने कीतारीख- 03 से 05 अप्रैल 2023
- परीक्षा की तारीख- जून या जुलाई 2023
- एडमिट कार्ड - परीक्षा की तारीख से 7 दिन पहले
चयन प्रकिया - ऑनलाइन परीक्षा व स्किल टेस्ट
उम्र सीमा
- 10वीं/12वीं लेवल के पदों के लिए - 18-25/27 वर्ष
- ग्रेजुएट लेवल के पदों के लिए - 18-30 वर्ष
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें