परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 23 मार्च 2023

UPSSSC: इस विभाग की 1900 पदों की रद्द हुई भर्ती परीक्षा फिर होगी


UPSSSC:  इस विभाग की 1900 पदों की रद्द हुई भर्ती परीक्षा फिर होगी

लखनऊ। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी व पर्यवेक्षक के पदों की निरस्त हुई परीक्षा को पुन कराने जा रहा है। शासन से उसे जल्द ही इसके लिए हरी झंडी मिलने की संभावना है। अनुमति मिलते ही परीक्षा कार्यक्रम जारी कर दिया जाएगा। इन पदों के लिए करीब 14 लाख लोगों ने आवेदन कर रखा है। अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने वर्ष 2018 में ग्राम पंचायत अधिकारी के 1557, ग्राम विकास अधिकारी के 362 और पर्यवेक्षक के 64 पदों समेत कुल 1953 पदों के लिए आवेदन मांगा था। 


दिसंबर 2018 में परीक्षा हुई और अगस्त 2019 में इसका परिणाम भी जारी कर दिया गया। परीक्षा परिणाम जारी होने के साथ ही इसमें धांधली की कई शिकायतें आई थीं। राज्य सरकार ने मार्च 2020 में पूरे मामले की जांच के लिए एसआईटी गठित कर दी। एसआईटी द्वारा धांधली की पुष्टिके बाद इसे रद्द कर दिया गया। कोरोना काल के चलते उस समय इस पर कोई फैसला नहीं किया जा सका।

UPSSSC: इस विभाग की 1900 पदों की रद्द हुई भर्ती परीक्षा फिर होगी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें