राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती: 13164 पदों पर नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 15 मई से शुरू
Rajasthan Safai Karmchari Bharti 2023: राजस्थान के 176 नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों के 13 हजार 164 पदों भर्ती विज्ञप्ति जारी की गई है। स्वायत्त शासन विभाग की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार 15 मई से 16 जून तक इन पदों के लिए आवेदन किए जा सकेंगे। अभ्यर्थी को राज्य के किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र और राज्य के किसी भी विभाग में कम से कम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी होगा। राज्य सरकार की ओर से विभिन्न नगरीय निकायों में सफाई कर्मचारियों से 30 हजार पदों पर भर्ती की घोषणा की गई थी।
इन्हीं में से स्वायत शासन विभाग ने 13 हजार 164 रिक्त पदों पर सीधी भर्ती के लिए इच्छुक और योग्यता धारी अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं. सफाई कर्मचारियों के पद के लिए योग्यता, रिक्त पदों की संख्या, आवेदन प्रक्रिया, आवेदन शुल्क और निकायवार पदों का विवरण विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध कराया गया है. इस भर्ती में न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष रखी गई है।
अभ्यर्थी 15 मई से 16 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे
अभ्यर्थी 15 मई से 16 जून के बीच ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इसके लिए अभ्यर्थी का जनाधार कार्ड अनिवार्य होगा। वहीं अभ्यर्थी को राजस्थान मूल का निवासी होना और राज्य के किसी भी नगरीय निकाय, केंद्र और राज्य के किसी भी विभाग में (संस्थापित स्वायत्तशासी संस्था या फिर अर्द्ध सरकारी संस्थान में संवेदकों, प्लेसमेंट एजेंसी के जरिए) सफाई कार्य करने का कम से कम 1 वर्ष का अनुभव प्रमाण पत्र जरूरी होगा। चयन प्रक्रिया के लिए नगरीय निकाय विज्ञापित पदों के लिए पात्र अभ्यर्थियों का चयन निकाय स्तर पर गठित चयन समिति की ओर से साक्षात्कार के जरिए किया जाएगा।
आयु सीमा
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए न्यूतनतम आयु सीमा 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष तय की गई है। आयु की गणना 1 जनवरी 2024 के अनुसार की जाएगी।
योग्यता
- अभ्यर्थी राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए
- अभ्यर्थी को राज्य की किसी भी नगरीय निकाय केंद्र या राज्य के किसी भी विभाग केंद्र एवं राज्य सरकार के आदेश द्वारा सत्यापित स्वशासी संस्था और सरकारी संस्था में संवेदकों को प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से सफाई कार्य करने का सक्षम अधिकारी द्वारा जारी न्यूनतम 1 साल का अनुभव प्रमाण पत्र होना चाहिए।
- चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती आवेदन शुल्क
राजस्थान सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए किसी भी प्रकार का कोई आवेदन शुल्क नहीं रखा गया है।
विस्तृत जानकारी https://urban.rajasthan.gov.in पर उपलब्ध नोटिफिकेशन से देखी जा सकती है।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें