BASIC SHIKSHA VIBHAG : प्राइमरी स्कूलों के बच्चे गर्मी में पढ़ने को मजबूर
लखनऊ, दिन में बिजली कटौती से प्राइमरी स्कूलों में लगे पंखे नहीं चल पा रहे हैं। गर्मी में एक-एक कमरे में 30 से 40 बच्चे पसीने से तरबतर होकर पढ़ाई करने के लिए मजबूर हैं। यह समस्या ग्रामीण इलाकों के स्कूलों में है। शिक्षकों का आरोप है कि बिजली आती नहीं है। तीन दिन से दिन का तापमान करीब 41 डिग्री है। बीएसए अरुण कुमार ने बताया कि बच्चों को डिजिटल एजुकेशन और स्मार्ट कक्षाओं के संचालन को लेकर लखनऊ के करीब- करीब सभी स्कूलों में बिजली के कनेक्शन हो गए हैं। लेकिन बिजली कटौती से स्कूलों में पंखे नहीं चल पा रहे हैं। प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षण स्नातक एसोसिएशन के प्रान्तीय अध्यक्ष विनय का कहना है कि गेहूं की कटाई से बिजली कटौती हो रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें