परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

वीडियो कॉल से पूछा जाएगा, कहां हैं गुरुजी


 वीडियो कॉल से पूछा जाएगा, कहां हैं गुरुजी

बहाना बना कर स्कूल न आने वाले गुरुजी अब नहीं बच सकते हैं। निपुण भारत मिशन के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अब वाइस व वीडियो कॉल से ऑनलाइन निरीक्षण किया जाएगा। इसके लिए पांच सदस्यीय मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा विजय करन आनंद ने सभी डायट प्राचार्य और बीएसए के नाम चिट्ठी जारी की है।जारी की गई चिट्ठी में साफ कहा गया है कि निपुण भारत मिशन का सही क्रियान्वयन नहीं हो रहा है। इसके लिए जिस मकसद से डायट मेंटर, एसआरजी और एआरपी को निरीक्षण करने के निर्देश दिए गए थे, वह पूरा होता नहीं दिखाई दे रहा है । महानिदेशक ने उच्च प्राथमिक प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक, शिक्षामित्र और अनुदेशकों का ऑनलाइन निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। इसके लिए गठित किए गए। मूल्यांकन प्रकोष्ठ के सदस्य वाइस वीडियो कॉल कर निरीक्षण करेंगे। पांच सदस्यीय मूल्यांकन प्रकोष्ठ में डायट प्राचार्य के साथ एक वरिष्ठ और दो प्रवक्ताओं के साथ एक तकनीकी सहायक को शामिल किया गया है।

वीडियो कॉल से पूछा जाएगा, कहां हैं गुरुजी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें