छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी:अब बायोमेट्रिक हाजिरी पर ही छात्राओं को मिलेगी छात्रवृत्ति
कस्तूरबा बालिका विद्यालय में अब बायोमेट्रिक हाजिरी बनाने वाले शिक्षकों को मानदेय व छात्राओं को छात्रवृति दी जाएगी। रजिस्टर पंजी में दर्ज उपस्थिति अब मान्य नहीं होगा। कस्तूरबा के छात्राओं की शत प्रतिशत के लिए बायोमिट्रिक सिस्टम लगाने का निर्देश दिया गया है। अब कस्तूरबा विद्यालय के संचालन का भी तरीका बदल गया हैं।कस्तूरबा विद्यालय में अब अलग से दिव्यांग के लिए भी सीट आरक्षित करने का प्रावधान दिया गया है। इसको लेकर सभी कस्तूरबा विद्यालय में इसका निर्देश भी दिया गया है। इस कार्यक्रम से संबंधित लोगों को इसकी जिम्मेदारी भी तय करने का निर्देश दिया गया है।
कस्तूरबा विद्यालय में नामांकित सभी छात्राओं को शत प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का निर्देश भी दिया गया है। इसका समय समय पर निरीक्षण भी किया जाएगा। निरीक्षण के दिन भौतिक उपस्थिति को उक्त तिमाही का उपस्थिति मानते हुए विभिन्न मदों में राशि निकासी एवं भुगतान मान्य होगा। अधिक राशि निकासी पर वार्डन एवं संचालक पर आवश्यक करवाई भी कि जाएगी।सभी वार्डन को वर्ष 2023-2024 में कस्तूरबा गांधी विद्यालय का संचालन शत प्रतिशत करने का भी निर्देश मिला है।
कस्तूरबा विद्यालय के बच्चियों को शत प्रतिशत विद्यालय में ठहराव करने का जिम्मेदारी वार्डन को मिला है। सभी नामांकित बालिकाओं का बचत खाता कार्यालय में उपलब्ध कराना है। जिससे हर माह उन्हें छात्रवृति भेजी जाएगी। कस्तूरबा गांधी विद्यालय के शिक्षक एवं छात्राओं कि छात्रवृति उनके बायोमेट्रिक उपस्थिति के आधार पर दी जाएगी। शिक्षा विभाग द्वारा जारी निर्देश में कहा गया हैं किसी परिस्थिति में रजिस्टर में अंकित उपस्थिति के आधार में मानदेय एवं छात्रवृति का भुगतान नहीं किया जायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें