परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 5 अप्रैल 2023

अवकाश के दिनों में ड्यूटी लगने पर मिले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश



 अवकाश के दिनों में ड्यूटी लगने पर मिले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश

बीकानेर. शिक्षक संघ (अरस्तु) ने मुख्यमंत्री, शिक्षामंत्री तथा मुख्य सचिव को ज्ञापन भेजकर अवकाश के दिनों में शिक्षकों को शिक्षा के अलावा गैर शैक्षणिक कार्यों में लगाने पर क्षतिपूर्ति अवकाश देने की मांग की है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार, जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग, लोक सेवा आयोग, अधीनस्थ कर्मचारी चयन बोर्ड, पॉलिटेक्निक कॉलेज की परीक्षाएं और एसटीसी की परीक्षाएं राजपत्रित अवकाश के दिनों में स्कूलों में आयोजित की जाती हैं। इसमें शिक्षकों की ड्यटी लगाई जाती है। 


ज्ञापन में प्रदेशाध्यक्ष रामकृष्ण अग्रवाल बताया है कि सत्र 2022-23 का शायद ही कोई रविवार ऐसा होगा, जब शिक्षकों की ड्यूटी नहीं लगी हो। लेकिन रविवार व राजपत्रित अवकाश के दिन शिक्षकों की ड्यूटी लगाने पर भी उन्हें क्षतिपूर्ति अवकाश दिया नहीं जाता। स्कूल शिक्षा विभाग का कहना है कि राजस्थान सेवा नियमों में शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश का परिलाभ देने का कोई उल्लेख नहीं है। संगठन के प्रदेश प्रवक्ता देवकरण गुर्जर ने कहा कि संगठन की मांग है कि राजस्थान सेवा नियमों में प्रावधान जोड़ा जाए, जिसमें मंत्रालय कर्मचारियों के समान शिक्षकों को भी रविवार या अन्य राजपत्रित अवकाश में ड्यूटी लगने पर क्षतिपूर्ति अवकाश देय हो।

अवकाश के दिनों में ड्यूटी लगने पर मिले शिक्षकों को क्षतिपूर्ति अवकाश Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें