परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 अप्रैल 2023

हम शिक्षक हैं, केवल पढ़ाएंगे गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे, शिक्षक संगठन बोले- मांग नहीं मानी तो आंदोलन कर सकते



 हम शिक्षक हैं, केवल पढ़ाएंगे गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे, शिक्षक संगठन बोले- मांग नहीं मानी तो आंदोलन कर सकते 

अजमेर। प्रदेश में चल रही कर्मचारियों की हड़ताल के बाद अब शिक्षक भी आंदोलन की राह पर जा सकते है। शिक्षक संघों की ओर से सम्मेलनों में अपनी मांगों को लेकर मांग पत्र तैयार किया था। इसे सरकार को भेजा गया था मगर उन पर फैसला नहीं होने से संघों में रोष है। शिक्षक राष्ट्रीय ने अपनी मांगों को लेकर हाल ही में धरना भी दिया था। शिक्षक संगठन चाहते हैं कि शिक्षकों से शैक्षणिक कार्य ही कराए जाएं, गैरशैक्षणिक नहीं ।


शिक्षक संघ सियाराम (लोकतांत्रिक विचारधारा)

प्रदेश संयोजक बृजेंद्र शर्मा ने बताया कि तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले काउंसलिंग के माध्यम से से तत्काल करवाए जाने समेत 23 मार्गों को का मांग पत्र सरकार को भेजा हुआ है लेकिन इन पर विचार नहीं किया गया है, अब जल्द ही इन मांगों को लेकर आंदोलन की रणनीति तैयार की जाएगी। शिक्षकों के हित में पूरी लड़ाई लड़ी जाएगी।


शिक्षक संघ राष्ट्रीय

जिलाध्यक्ष सत्यनारायण शर्मा ने बताया कि वेतन विसंगतियों के निराकरण के लिए गठित सावंत एवं खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सार्वजनिक कर तत्काल लागू करने सहित 11 मांगों का मांग पत्र राज्य सरकार को भिजवाया हुआ है। हाल ही इन मांगों को लेकर धरना भी दिया गया है। मगर अब तक सुनवाई नहीं हुई है, अब आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।


राजस्थान शिक्षक संघ (सियाराम)

राजस्थान शिक्षक संघ सियाराम के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गौड़ का कहना है कि ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत सभी सभी शिक्षकों को मूल वेतन का 10 प्रतिशत ग्रामीण भत्ता दिए जाने समेत 11 मांगों का मांग पत्र राज्य सरकार को भेजा हुआ है। मांगें पूरी नहीं हुई हैं, कार्यकारिणी विचार करेगी कि आगे का क्या करना है? मांगों की ओर ध्यानाकृष्ट कराते रहेंगे।


शिक्षक संघ राधाकृष्णनः सरकार से सकारात्मक जवाब का इंतजार

प्रदेश अध्यक्ष विजय सोनी ने बताया कि समस्त प्रकार के गैर शैक्षणिक कार्यों तथा बीएलओ, पोषाहार, आधार, जन आधार आदि कार्यों से मुक्त किए जाने समेत संगठन ने 13 सूत्रीय मांग पत्र राज्य सरकार को भेजा हुआ है। यदि सकारात्मक जवाब नहीं आता है तो मई में प्रदेश महासमिति की बैठक में राज्य स्तरीय आंदोलन की तैयारी की जाएगी।

हम शिक्षक हैं, केवल पढ़ाएंगे गैर शैक्षणिक कार्य नहीं करेंगे, शिक्षक संगठन बोले- मांग नहीं मानी तो आंदोलन कर सकते Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें