परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 27 अप्रैल 2023

OLD PENSION PROTEST NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर गरजी एनसीआरएमयू


OLD PENSION  PROTEST NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर गरजी एनसीआरएमयू

प्रयागराज। नार्थ सेंट्रल रेलवे मेंस यूनियन (एनसीआरएमयू) मिनिस्ट्रियल ब्रांच यूथ कमेटी ने बुधवार को सभा का आयोजन कर पुरानी पेंशन बहाली समेत अन्य मुद्दे उठाए। मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने एनपीएस से ओपीएस की बहाली, भविष्य आने वाली अन्य चुनौतियों का सामना करने में युवाओं की संगठन में भूमिका पर मंथन किया।सभा में यूथ कमेटी के कोऑर्डिनेटर कॉमरेड जितेन्द्र द्विवेदी ने कहा कि चूंकि एनपीएस के दूरगामी परिणाम को जानता हूं इसलिए यह किसी के हित में नहीं है। 


p ओपीएस की बहाली तक बिना रुके लड़ाई लड़ते रहना है। उप संयोजक कॉमरेड वीना सिंह ने कहा कि एनपीएस कर्मचारियों के साथ बहुत बड़ा धोखा है। इसे हर हाल में समाप्त होना चाहिए। यूथ कमेटी के कोषाध्यक्ष वैभव सक्सेना ने कहा कि यदि एनपीएस अच्छी होती तो जिन कर्मचारियों के लिए यह लागू हुई है वही कर्मचारी पूरे देश में विरोध न करते। नितेश वर्मा ने कहा कि युवाओं के भविष्य की बात है इसलिए इस चुनौती को स्वीकार करते हुए ओपीएस को बहाल कराना है। अध्यक्षता बिपिन मिश्रा ने किया। नागेंद्र बहादुर सिंह ने भी अपनी बात रखी। जितेंद्र सोनी, अलका देवी, अनुपम मिश्रा, शोभा देवी, चंदन सिंह, दीपिका कुशवाहा, पुष्पा देवी, पंकज भारती, सचिन सिंह, नीरज पटेल, दिलशाद, नीरज विश्वकर्मा, कुलदीप, कार्तिकेय सिंह, महेश चंद्र, प्रेमचंद यादव आदि मौजूद रहे।

 

OLD PENSION PROTEST NEWS : पुरानी पेंशन बहाली के लिए फिर गरजी एनसीआरएमयू Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें