Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

सोमवार, 24 अप्रैल 2023

OPS खाता नंबर जारी नहीं होने से नाराजगी, राजस्थान शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय सत्याग्रह

OPS खाता नंबर जारी नहीं होने से नाराजगी, राजस्थान शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय सत्याग्रह

 OPS खाता नंबर जारी नहीं होने से नाराजगी, राजस्थान शिक्षक संघ ने दिया एक दिवसीय सत्याग्रह

Rajasthan: राजस्थान शिक्षक संघ भी एक दिवसीय सत्याग्रह पर है...प्रत्येक जिला शाखा द्वारा शिक्षकों की 11 सूत्रीय ज्वलंत समस्याओं को लेकर सत्याग्रह शुरू किया है...शिक्षक संघ ने चेतावनी देते हुए कहा कि शिक्षकों की वाजिब मांगों पर सरकार का उपेक्षित रवैया चल रहा है...यदि उनकी मांगे नहीं मानी जाती तो शिक्षक सड़क से सदन तक धरना प्रदर्शन करेंगें जिसकी पूरी जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी.  


शिक्षक संघ का कहना है मांगो को लेकर मुख्यमंत्री के नाम से शासन सचिव को अवगत करवा दिया है लेकिन अभी तक कोई भी मांग नहीं मानी है...शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष ने बताया कि हम राजस्थान के सभी विधायकों मंत्रियों को ज्ञापन दे चुके है. लेकिन हमारी मांगों नहीं माने जाने से हम लोग धरना दे रहे है. धरने में 40 जिलों के 8 प्रतिनिधि बुलाए है अगर सरकार शिक्षकों की मांगे नहीं मानती है तो हम सड़क से सदन तक धरना देंगें...


संगठन कि पहली मांग है, वेतन विसंगतियों के निराकरण हेतु गठित सावंत एवं खेमराज कमेटी की रिपोर्ट को सरकार तत्काल लागू करें. दूसरी मांग कर्मचारियों को 8—16—2—32 वर्ष पर ए.सी.पी का लाभ देकर पदोन्नति दी जाए. तीसरी मांग ओ.पी.एस. का खाता नंबर तत्काल प्रभाव से लागू किया जाए.


चौथी मांग समपूर्ण सेवाकाल में एक वर्ष के लिए ही परिवीक्षा अवधि हो.इस कड़ी में पूरी 11 सूत्रीय मांगों के साथ राजस्थान शिक्षक संघ ने जयपुर शहीद समारक पर एक दिवसीय सत्याग्रह किया.

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें