Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

मंगलवार, 25 अप्रैल 2023

UP BASIC NEWS : परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की वीडियो कॉल से होगी निगरानी


UP BASIC NEWS : परिषदीय विद्यालयों के पठन-पाठन की वीडियो कॉल से होगी निगरानी

लखनऊ। परिषदीय विद्यालयों में गुणवत्ता सुधार के लिए किए जा रहे प्रयासों के क्रम में शासन ने एक और कदम उठाया है। इन विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों की वीडियो व वायस कॉल से निगरानी की जाएगी. इसके लिए सभी 75 जिलों में स्थित जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में मूल्यांकन प्रकोष्ठ का गठन होगा। जहां से प्रतिदिन 10 विद्यालयों का पर्यवेक्षण किया जाएगा। वर्तमान में शैक्षिक गुणवत्ता में सुधार की कवायद के बीच शिक्षकों की उपस्थिति, ऑपरेशन कायाकल्प, निपुण भारत आदि कार्यक्रमों का पर्यवेक्षण व औचक निरीक्षण कराया जा रहा है। पिछले दिनों जिला स्तर पर कराए गए निरीक्षण में काफी शिक्षक अनुपस्थित मिले थे।इन पर कार्रवाई भी की जा रही है। इसी क्रम में डायट में पांच सदस्यीय मूल्यांकन प्रकोष्ठ के गठन के निर्देश दिए गए हैं। हर डायट में प्राचार्य, एक वरिष्ठ प्रवक्ता, दो प्रवक्ता व तकनीकी सहायक शामिल होंगे।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें