Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 8 अप्रैल 2023

UPMSP NEWS: शिक्षकों संग विद्यार्थियों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

UPMSP NEWS: शिक्षकों संग विद्यार्थियों की लगेगी ऑनलाइन हाजिरी

प्रतापगढ़। यूपी बोर्ड के हाईस्कूल और इंटरकॉलेजों में अब शिक्षकों के साथ ही नौवीं से बारहवीं तक के विद्यार्थियों की भी ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था लागू करने की तैयारी है। यह उपस्थिति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर दर्ज की जाएगी। इससे वजीफा में फर्जीवाड़ा करने वालों पर रोक लगेगी।जिले के 702 हाईस्कूल और इंटरकॉलेजों में अब शिक्षकों और छात्र - छात्राओं की ऑनलाइन हॉजिरी लगेगी। यह पहल वजीफा और प्रतिपूर्ति के फर्जीवाड़े पर रोक लगाने के लिए हो रही है। छात्रों की ऑनलाइन हाजिरी शुरू करने की कवायद समाज कल्याण विभाग ने किया है। विभाग का कहना है कि छात्रवृत्ति के लिए विद्यार्थियों की 75 फीसदी उपस्थिति अनिवार्य होगी। यह व्यवस्था जुलाई से लागू होने की संभावना है।


कॉलेज में प्रवेश द्वार पर लगेगी मशीन

कॉलेज के प्रवेश द्वार पर बायोमैट्रिक मशीन रखी जाएगी। विद्यार्थियों को प्रवेश करने पर अंगूठा लगाना होगा इसके बाद ही कक्षाओं में दाखिल होंगे। एक कॉलेज में दो बायोमैट्रिक मशीन रखी जाएगी। जिले के सरकारी और मान्यता प्राप्त स्कूलों में ऑनलाइन हाजिरी अनिवार्य करने पर विचार किया जा रहा है। जुलाई माह से इसकी शुरुआत होने की संभावना है। एसपी द्विवेदी, सहजिला विद्यालय निरीक्षक


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें