परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 20 मई 2023

बीईओ पर मथुरा में शिक्षिका ने दर्ज कराया था मुकदमा, लड्डू खिलाकर पकड़वा दिया


 बीईओ पर मथुरा में शिक्षिका ने दर्ज कराया था मुकदमा, लड्डू खिलाकर पकड़वा दिया

आगरा। पचास हजार रुपये रिश्वत लेते पकड़ा गया बरौली अहीर का खंड शिक्षा अधिकारी प्रमोद कुमार पहले भी विवादों में रहा है। इसके पहले मथुरा में तैनाती के दौरान इसके खिलाफ शिक्षिका ने महिला आयोग में शिकायत की थी। बदसलूकी और उत्पीड़न का आरोप लगाया था। जांच के बाद बीईओ प्रमोद कुमार पर जून 2022 में मथुरा में मुकदमा दर्ज कराया गया था।भाजयुमो नेता विजय सिंह ने आरोप लगाया कि बीईओ के खिलाफ वह शासन तक शिकायत कर चुके हैं। बगैर मान्यता के चल रहे विद्यालयों के संबंध में उनसे शिकायत की गई थी, लेकिन उन्होंने मुख्यमंत्री पोर्टल पर भी फर्जी निस्तारण दर्शा दिया।

 स्कूलों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। लड्डू खिलाकर पकड़वा दिया पीड़ित शिक्षक रिश्वत की रकम के साथ लड्डू भी लेकर गया था। - उसने आरोपी खंड शिक्षा अधिकारी को पहले लड्डू खिलवाया। कहा कि आपकी वजह से काम हो जाएगा। लड्डू खाने के बाद जैसे ही बीईओ ने रकम पकड़ी, विजिलेंस टीम ने उन्हें घेर लिया। इस दौरान वीडियोग्राफी भी कराई गई। प्रमोद कुमार की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ ने हर्ष व्यक्त किया है। 


बीईओ पर मथुरा में शिक्षिका ने दर्ज कराया था मुकदमा, लड्डू खिलाकर पकड़वा दिया Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें