परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 31 मई 2023

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर आंदोलन जारी

 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर आंदोलन जारी

बीकानेर. शिक्षा संकुल जयपुर में तृतीय श्रेणी शिक्षक तबादलों की मांग को लेकर चल रहा क्रमिक धरना अब अनशन में बदल गया है। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेश प्रवक्ता डॉ. रनजीत मीणा ने सरकार पर वादा खिलाफी का आरोप लगाया है। राजस्थान एकीकृत शिक्षक महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादारवाल ने मंगलवार से आमरण अनशन शुरू कर दिया। प्रदेशाध्यक्ष गजेंद्र सिंह राठौड और पदाधिकारियों के साथ संयुक्त संविदा मुक्ति मोर्चा के प्रदेशध्यक्ष नरेंद्र चौधरी ने भी आंदोलन को समर्थन दिया है।


शेखावत का महापड़ाव स्थगित : राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) की शिक्षा मंत्री के साथ मंगलवार को दूसरे दौर की वार्ता के बाद सहमति बनने के बाद आंदोलन स्थगित कर दिया गया। निदेशालय के सामने आठ दिन से संगठन का महापड़ाव चल रहा था। शिक्षा मंत्री डॉ.बीडी कल्ला ने वार्ता के दौरान मुद्दों के समाधान पर त्वरित कार्यवाही के लिए आश्वासन दिया। जल्द समाधान का आश्वासन मिलने पर संगठन ने पैदल यात्रा को स्थगित कर दिया।वार्ता में संगठन के प्रांतीय अध्यक्ष महावीर सिहाग, उपेंद्र शर्मा, याकूब खान, श्रवण पुरोहित और पोखरमल के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल शामिल हुआ। गैर शैक्षणिक कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करने के लिए निर्वाचन विभाग को पत्र लिखेंगे। तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले जल्द किए जाएंगे।वाइस प्रिंसिपल पद पर 50% पदों पर विभागीय सीधी भर्ती के प्रस्ताव सीएम को भेजे जाएंगे।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों को लेकर आंदोलन जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें