परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 26 मई 2023

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर चार दिन बाद होगा फैसला



 तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर चार दिन बाद होगा फैसला

बीकानेर. पांच साल से तबादलों के इंतजार में बैठे तृतीय श्रेणी शिक्षकों के उम्मीद पूरी होगी या नहीं, इसका फैसला चार दिन बाद होने वाला है।राज्य सरकार की ओर से रखी इस बैठक में विधानसभा चुनाव से पहले तबादलों को लेकर मंथन किया जाएगा। प्रदेश में करीब 1 लाख 60 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक कार्यरत है। दूर-दराज के जिलों में लगे शिक्षक अपने गृह क्षेत्र में आने के लिए तबादलों की लम्बे समय से मांग कर रहे है। पिछली भाजपा सरकार ने भी चुनाव से ठीक पहले कुछ हजार शिक्षकों के तबादले किए थे। इसके बाद वर्तमान कांग्रेस सरकार ने साढ़े चार साल के कार्यकाल में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले नहीं किए गए। साल 2021 में तबादलों के लिए आवेदन जरूर लिए गए, लेकिन इन पर गौर नहीं किया गया।


तीस मई को होगा फैसला

मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में 18 मई को हुई बैठक में 11 बिन्दुओं पर समीक्षा की गई थी। इसमें तृतीय श्रेणी शिक्षकों के लिए स्थानांतरण पॉलिसी पर चर्चा का बिन्दू भी शामिल था। अब 30 मई को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में दोपहर साढ़े तीन बजे शिक्षकों की स्थानांतरण पॉलिसी को लेकर बैठक होगी। इसमें तय किया जाएगा कि तैयार की पॉलिसी के तहत तबादले किए जाएंगे अथवा नहीं।

तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादलों पर चार दिन बाद होगा फैसला Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें