परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 21 जून 2023

राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेलों के तारीख बढ़ी:10 जुलाई से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं, अब तक कुल 1753 रजिस्ट्रेशन हुए



 राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेलों के तारीख बढ़ी:10 जुलाई से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं, अब तक कुल 1753 रजिस्ट्रेशन हुए

पूरे प्रदेश में 23 जून से राजीव गांधी शहरी एवं ग्रामीण खेलों का आयोजन शुरू होने जा रहा था। जिसकी तारीख 23 जून से बढ़ाकर 10 जुलाई कर दिया गया है। खेलकूद प्रतियोगिता में रजिस्ट्रेशन की तारीख भी बढ़ाकर 23 जून तक कर दी गई है। इस कार्यक्रम के बड़े और सफल आयोजन को लेकर कस्बे की नगरपालिका क्षेत्र में बड़े-बड़े होर्डिंग्स और बैलून लगाए गए है। आयोजन की तैयारियों को लेकर उपखंड अधिकारी एवं नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी ने बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।


बालेसर नगरपालिका के अधिशासी अधिकारी सोमप्रकाश मिश्रा ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्र में 23 जून से शुरू हो रहे खेलकूद की तारीख में बदलाव किए गए है। जिसके चलते अब 10 जुलाई से प्रतियोगिताएं शुरू होंगे। वही इस प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर बालेसर कस्बे में बड़े-बड़े बैलून लगाए गए और प्रचार-प्रसार को लेकर बड़े बड़े होर्डिंग्स लगाए गए है। वही नगरपालिका के अधिकारियों ने शहरी खेलों के लिए अलग-अलग खेल मैदान बनाए हैं।


बालेसर उपखंड अधिकारी डॉ. मनोज कुमार खेमादा ने बताया कि पिछली बार के सफल आयोजन को लेकर इस बार भी बड़े स्तर पर इन कार्यक्रमों का आयोजन किया जाना हैं। साथ ही सभी विभागों के अधिकारी, प्रभारी और शारीरिक शिक्षकों को उचित निर्देश दिए गए है।बैठक में नगर पालिका अधिशासी अधिकारी सोम प्रकाश मिश्रा ने बताया कि अब तक कुल 1753 रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं। जिसके लिए सभी प्रकार के खेल मैदान भी लगभग तैयार हो चुके है।


इस मौके पर विकास अधिकारी बाबू सिंह राजपुरोहित, तहसीलदार हंसराज राठौड़, चिकित्सा अधिकारी डॉ. रईस खान मेहर, आरपी आईदान पूरी, दीपाराम, नगरपालिका यूडीसी दीपक व्यास, कनिष्ठ अभियंता जगदीश जांगिड़, तकनीकी सहायक तरुण बोछावत, पवन पंचारिया, राजेश चौधरी सहित कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।


राजीव गांधी शहरी और ग्रामीण खेलों के तारीख बढ़ी:10 जुलाई से शुरू होंगी प्रतियोगिताएं, अब तक कुल 1753 रजिस्ट्रेशन हुए Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें