Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

शनिवार, 10 जून 2023

बेसिक शिक्षा: वेबसाइट क्रैश, 19 दिन में कैसे करेंगे तबादला: देर रात दुरस्त हुआ पोर्टल


 बेसिक शिक्षा:  वेबसाइट क्रैश, 19 दिन में कैसे करेंगे तबादला: देर रात दुरस्त हुआ पोर्टल

चार महीने की कवायद के बावजूद शिक्षकों के प्रमोशन में फेल बेसिक शिक्षा परिषद अब 19 दिन में अंतर जनपदीय एवं पारस्परिक स्थानान्तरण करने जा रहा है। सचिव प्रताप सिंह बघेल की ओर से आठ जून को जारी आदेश में नौ से 14 जून तक ऑनलाइन आवेदन करने के निर्देश दिए गए हैं। 10 से 18 जून तक बीएसए के स्तर से शिक्षकों का अभिलेख सत्यापन और डाटा लॉक करने, जबकि 19 से 22 जून तक स्थानान्तरण और 27 जून से कार्यमुक्त करने की व्यवस्था दी गई है।


लेकिन पहले दिन शुक्रवार को ही निर्धारित वेबसाइट http// interdistricttransfer. upsdc. gov. in/ क्रैश हो गई और शिक्षक आवेदन नहीं कर पा रहे। ऐसे में इतने कम समय में आवेदन समेत तबादले की प्रक्रिया पूरी होनी मुश्किल नजर आ रही है। गौरतलब है कि सचिव प्रताप सिंह बघेल ने परिषदीय शिक्षकों के प्रमोशन के लिए 31 जनवरी को आदेश जारी किया था।30 अप्रैल तक प्रमोशन होना था लेकिन न तो सही वरिष्ठता सूची बनवा सके और न आज तक प्रमोशन हो सका।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें