परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

मंगलवार, 20 जून 2023

गार्गी पुरस्कार: वर्ष 2021-22 के आवेदन अपडेशन की अंतिम तिथि 30 जून

 

गार्गी पुरस्कार: वर्ष 2021-22 के आवेदन अपडेशन की अंतिम तिथि 30 जून

जोधपुर । माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की परीक्षा में 75 फीसदी या इससे अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को दिए जाने वाले गार्गी एवं बालिका प्रोत्साहन पुरस्कार वर्ष 2021-22 के आवेदन अद्यतन (अपडेशन) मॉड्यूल की अंतिम तिथि 30 जून तक बढ़ा दी गई है।पहले वर्ष 2021-22 की पात्र बालिकाओं के ऑनलाइन आवेदन शाला दर्पण पोर्टल पर 22 फरवरी 2022 से 30 सितंबर 2022 तक भरवाए गए थे। निर्धारित अंतिम तिथि तक ऑनलाइन आवेदनों की पुरस्कार राशि जन-आधार से जुड़ा बैंक खाता बंद होने, बैंक खाता संख्या व आइएफएससी कोड सही नहीं होने सहित विभिन्न कारणों से जमा नहीं होने पर ऐसी बालिकाओं को एक अवसर और दिया गया है। पूर्व में इन आवेदन पत्रों में अपडेशन की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित थी। वहीं बालिका शिक्षा फाउंडेशन के सचिव राजेश कुमार लवानिया ने सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को उनके जिले की पात्र बालिकाओं से शाला दर्पण पोर्टल पर निर्धारित तिथि तक ऑनलाइन आवेदन अपडेशन कराने के निर्देश दिए हैं।

गार्गी पुरस्कार: वर्ष 2021-22 के आवेदन अपडेशन की अंतिम तिथि 30 जून Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें