परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 16 जून 2023

जयपुर के 2.95 लाख बच्चों को नए सत्र से रोज मिलेगा स्कूलों में दूध



जयपुर के 2.95 लाख बच्चों को नए सत्र से रोज मिलेगा स्कूलों में दूध

जयपुर. सरकारी स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के बच्चों को नए सत्र से रोज दूध वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के तहत इसकी तैयारी शिक्षा विभाग की ओर से की जा रही है। जयपुर जिले के 22 ब्लॉक के स्कूलों में दूध पाउडर एक जुलाई से पहले पहुुंचाने का काम किया जा रहा है। जिले में कक्षा एक से आठ तक के करीब 2.95 लाख बच्चे रोज दूध पिएंगे। जयपुर के तीन हजार स्कूलों में यह वितरण किया जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक शिक्षा की ओर से हाल ही ब्लॉक के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दूध पाउडर की मॉनिटरिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।


इन ब्लॉक में दूध पाउडर की सप्लाई

आमेर, बस्सी, चाकसू, दूदू, गोविंदगढ़, जयपुर पूर्व, जयपुर पश्विम, जमवारागढ़, झोटवाड़ा, झोटवाड़ा शहर, कोटखावदा, मौजमाबाद, फागी, सांभरलेक, सांगानेर, सांगानेर शहर, शाहपुरा, विराटनगर, पावटा, कोटपूतली, किशनगढ़-रेनवाल, जोबनेर।


ये रहेगी दूध की मात्रा

● कक्षा एक से 5वीं तक के बच्चों को 15 ग्राम दूध, 8 ग्राम चीनी, 150 मिलीमीटर पानी

● कक्षा 6 से 8वीं तक के बच्चों को 20 ग्राम दूध, 12 ग्राम चीनी, 200 मिली पानी


दूध वितरण की तैयारी पूरी कर ली है। अधिकतर ब्लॉक में पाउडर पहुंच चुका है।-जगदीश मीणा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक

जयपुर के 2.95 लाख बच्चों को नए सत्र से रोज मिलेगा स्कूलों में दूध Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें