परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 16 जून 2023

नए सत्र में मिलेंगे 48 हजार शिक्षक, बाड़मेर को सर्वाधिक 3511



 नए सत्र में मिलेंगे 48 हजार शिक्षक, बाड़मेर को सर्वाधिक 3511

बाड़मेर. प्रदेश के सरकारी विद्यालयों को जल्द ही 48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक मिलेंगे। सरकार ने लेवल वन एवं टू के शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करते हुए जुलाई में दस्तावेजों के सत्यापन की तिथियां तय की गई है। ऐसे में अगस्त में विद्यालयों को शिक्षक मिलने की उम्मीद है। इस भर्ती में बाड़मेर जिले को सर्वाधिक 3511 शिक्षक मिलेंगे।प्रदेश के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को अगस्त तक तृतीय श्रेणी शिक्षक मिल जाएंगे। इसके लिए शिक्षा निदेशालय ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। विभागीय सूत्रों का मानना है कि विधानसभा चुनाव से पहले स्कूलों में रिक्त पदों को भर दिया जाएगा। इसके लिए जुलाई में दस्तावेज सत्यापन का काम शुरू कर दिया जाएगा। अगस्त तक नियुक्ति दे दी जाएगी। ज्ञात रहे 48 हजार तृतीय श्रेणी शिक्षक पदों पर सीधी भर्ती परीक्षा-2022 राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से फरवरी में आयोजित की गई थी। जिनके परिणाम हाल ही में घोषित किए गए हैं।-जिला शिक्षा अधिकारी प्रारिम्भक शिक्षा मुख्यालय बाड़मेर


कहां कितने लगेंगे शिक्षक

थर्ड ग्रेड शिक्षक भर्ती से बाड़मेर जिले को सबसे ज्यादा 3511 शिक्षक मिलेंगे। इसके बाद उदयपुर को 2978 व जयपुर जिले को 2757 अध्यापक मिलेंगे। बूंदी, चूरू, हनुमानगढ़, टोंक, सिरोही, प्रतापगढ़,कोटा, सवाईमाधोपुर, धोलपुर, झालावाड़, जैसलमेर जिले में एक हजार से कम शिक्षकों की नियुक्ति होगी।


मिलेगा फायदा

तृतीय श्रेणी शिक्षकों की नियुक्ति से सरकारी विद्यालयों को फायदा होगा। विशेषकर बाड़मेर जिले में जहां पद रिक्तता अधिक है, वहां इन शिक्षकों की नियुक्ति से सरकारी विद्यालयों में शिक्षा का स्तर सुधरेगा। सरकार उच्च माध्यमिक विद्यालयों में व्याख्याताओं की नियुक्ति और पद स्वीकृति करें तो अधिक फायदा होगा। - बसंतकुमार जाणी, जिलाध्यक्ष राजस्थान वरिष्ठ शिक्षक संघ बाड़मेर रेस्टा



अजमेर 1576

अलवर 2172,

बांसवाड़ा 1353,

बारां 1028,

बाड़मेर 3511,

भीलवाड़ा 1814,

बीकानेर 1781,

बूंदी 934,

चितौडग़ढ़ 1346,

चूरू 986,

दौसा 1054,

डूंगरपुर 1259,

गंगानगर 1408,

हनुमानगढ़ 993,

जयपुर 2757,

जैसलमेर 980,

जालौर 1356,

झालावाड़ 972,

झुंझुनूं 1073,

जोधपुर में 2773

सीकर में 1469,

धौलपुर में 903,

करौली 1176,

भरतपुर 1956,

सवाई माधोपुर 968,

कोटा 880,

नागौर 1613,

पाली 1276,

प्रतापगढ़ 821,

राजसमंद 1113,

सिरोही 801,

टोंक 920,

उदयपुर 2978

नए सत्र में मिलेंगे 48 हजार शिक्षक, बाड़मेर को सर्वाधिक 3511 Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें