परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 17 जून 2023

लू लगने से परिषदीय शिक्षक की मौत


 लू लगने से परिषदीय शिक्षक की मौत

प्रयागराज,। भीषण गर्मी से सामान्य जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। सुबह उठने के साथ ही लू शरीर को भेद रही है। 14 जून को लू लगने से बीमार हुए परिषदीय स्कूल के शिक्षक राम सिंह चौहान की इलाज के दौरान शुक्रवार को शहर के एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। शुक्रवार को दिन का तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया जो कि जून के औसत अधिकतम तापमान 39.5 से 4.5 डिग्री सेल्सियस अधिक है। जून के बीते 16 दिनों में आठ बार दिन का तापमान 44 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया है।


 रात का तापमान भी चार दिनों से 31 डिग्री के आसपास बना हुआ है । जून में रात का औसत तापमान 28.3 डिग्री सेल्सियस है। शुक्रवार सुबह आठ बजे से आसमान से आग बरसने लगी थी।सिर ढके बगैर थोड़ी देर धूप में रहने पर चक्कर की तरह आने लग रहा था। दिन में दोपहिया वाहनों से सड़क पर निकलने वालों की हालत खराब रही। दोपहर 12 से चार बजे तक शहर की अधिकांश सड़कों पर सन्नाटा रहा। डॉक्टरों ने खाली पेट धूप में न निकलने की सलाह दी है। मौसम विज्ञान केंद्र घूरपुर के वैज्ञानिक आकाश मिश्र के अनुसार 20 जून से आंधी-तूफान के साथ दिन में एक या दो बार बूंदाबांदी हो सकती है।

लू लगने से परिषदीय शिक्षक की मौत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें