परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 26 जून 2023

शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को लेकर जुलाई में देंगे धरना-प्रदर्शन


 शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को लेकर जुलाई में देंगे धरना-प्रदर्शन

बाड़मेर. राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील की प्रदेश स्तरीय बैठक प्रदेशाध्यक्ष बनाराम चौधरी की अध्यक्षता में रविवार को खासा कोठी, जयपुर में हुई। इसमें बाङमेर जिले से जिलाध्यक्ष चुतराराम सियाग, वीरमाराम कूंकणा, खेताराम जाखड़ ने भाग लिया।बैठक में तृतीय श्रेणी शिक्षकों के स्थानांतरण, तीन वर्षों से बकाया डीपीसी सभी वर्गों की करने, सभी राज्य कर्मचारियों को 7,14,21,28 पदोन्नति का लाभ देने, 2008-09 में पातेय वेतन शिक्षकों को वरिष्ठता का लाभ प्रदान करने, शिक्षकों को गैर शैक्षिक कार्य से मुक्त रखने की मांग उठाई गई।


जिला प्रवक्ता भेराराम भाखर ने बताया कि नवीन उमावि. क्रमोन्नत विद्यालयों में व्याख्याता एवं अन्य सभी वर्गो के पदों की स्वीकृति प्रदान कर विद्यार्थियों को राहत देने, पीईईओ विद्यालयों तक नि:शुल्क पाठ्यपुस्तकों का वितरण करने, सहायक कर्मचारियों के पदों को सभी विद्यालयों में स्वीकृत कर नियमित भर्ती करने, उपप्रधानाचार्य के पद पर 50 प्रतिशत सीधी भर्ती करने, 2007-08 में भर्ती अध्यापकों एवं प्रबोधकों के वेतन विसंगति का निस्तारण करने की मांगों को लेकर दिवसीय धरना व प्रदर्शन जुलाई माह के प्रथम सप्ताह में सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित करने का निर्णय किया गया।

शिक्षकों की लम्बित समस्याओं को लेकर जुलाई में देंगे धरना-प्रदर्शन Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें