
शिक्षकों की विभिन्न मांगों को निराकरण हो
बीकानेर . राजस्थान शिक्षक संघ (शेखावत) ने शिक्षकों की विभिन्न मांगों का निराकरण कराने की मांग की है। इस संबंध में संघ का प्रतिनिधिमंडल जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल एवं जिला मंत्री भंवर सांगवा के नेतृत्व में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) एंव जिला शिक्षा अधिकारी ( प्रारंभिक) से मिला।प्रतिनिधि मंडल ने दोनों अधिकारियों से अक्टूबर 2022 से बकाया कुक कम हेल्पर एवं एमडीएम की राशि जारी करने, विद्यालयों को उक्त मद में 3 माह की अग्रिम राशि भी जारी करने, नोशनल परीलाभ की तिथि का सेवा अभिलेख एवं शाला दर्पण पर दर्ज करने का आदेश प्रसारित करने सहित कई मांगों पर चर्चा की। जिला प्रवक्ता अरुण गोदारा ने बताया कि वार्ता में प्रदेश मंत्री श्रवण पुरोहित, जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल, जिला मंत्री भंवर सांगवा, संयोजक श्याम देवड़ा, हेमेंद्र बाना, गणेश चौधरी, जयपाल कुकणा, महेंद्र भंवरिया, सोहन कुकणा, मनीष ठाकुर, बीरबल रैगर, सुरेंद्र भाटी, रामचंद्र सियाग,जगदीश डिडेल आदि शिक्षक शामिल रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें