परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

गुरुवार, 29 जून 2023

स्थानांतरण के पश्चात आवंटन हेतु विद्यालय


 स्थानांतरण के पश्चात आवंटन हेतु विद्यालय

स्थानांतरण के पश्चात अभी से विद्यालय की सूची के लिए परेशान ना हो क्योंकि अभी उम्मीद है कि बहुत सारे विद्यालय और बंद और एकल हो जाएंगे इतना जल्दी विद्यालय आवंटन होना नहीं है यह भी हो सकता है कि अप्रैल या सितंबर की छात्र संख्या के आधार पर विद्यालयों की सूची के अलावा स्थानांतरण पश्चात अपडेटेड सूची मांग ले या फिर बंद हो रहे, एकल की अतिरिक्त रूप से सूची मांग ले । इसके अलावा जो सूची होगी भी वह पूरी की पूरी सूची जिले से सचिव कार्यालय में भेज दिया जाता है और सचिव के यहां से रैंडमली विद्यालय खोले जाते हैं जितने शिक्षकों को विद्यालय आवंटन किया जाना होगा उससे 5 सीट ज्यादा खोला जाएगा और जो खुले रहेंगे उन्हीं में से ही आपको विकल्प चुनना रहेगा इसलिए अभी से बहुत ज्यादा परेशान ना हो  जिस दिन काउंसलिंग होगी उस दिन सुबह विद्यालयों की लिस्ट लग जाएगी उसी दिन फाइनल विद्यालयों की सूची आपको पता लगेगीउसी में से आपको सिलेक्ट करना रहेगा  लिस्ट में देखकर जो भी आपके निकटतम विद्यालय हो ,जहां आवागमन की सुविधा हो और सबसे बड़ी बात कि जहां विद्यालय का माहौल शांत हो वह विद्यालय चुन सकते हैं

स्थानांतरण के पश्चात आवंटन हेतु विद्यालय Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें