परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 19 जून 2023

प्रदेश में आठ स्कूल क्रमोन्नत



 प्रदेश में आठ स्कूल क्रमोन्नत

बीकानेर  प्रदेश के आठ राजकीय प्राथमिक विद्यालयों को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय में क्रमोन्नत किया गया है। इस संबंध में शिक्षा निदेशक कानाराम ने रविवार को आदेश जारी किए। क्रमोन्नत स्कूलों में अलवर, दौसा, धौलपुर, जैसलमेर में एक-एक तथा बाड़मेर के चार स्कूल शामिल हैं। आदेश में कहा गया है कि क्रमोन्नत विद्यालय सत्र 2023-24 से प्रारम्भ किया जाएगा। साथ ही पर्याप्त नामांकन होने पर कक्षा 7 व 8 भी साथ ही प्रारम्भ की जा सकेगी।


पदों का आवंटन विभाग में उपलब्ध आरक्षित पदों में से स्टाफिंग पैटर्न में निर्धारित मानदंडानुसार किया जा सकेगा। साथ ही शिक्षण कार्य प्रारम्भ करने के लिए सम्बन्धित मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी अपने परिक्षेत्र के राजकीय प्राथमिक विद्यालय एवं राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालयों में, जहां नामांकन की अपेक्षा कार्यरत शिक्षकों की संख्या अधिक हैं, उन विद्यालयों से अध्यापक एल-2 के तनि 3 शिक्षक लगाए जाएंगे।


प्रदेश में आठ स्कूल क्रमोन्नत Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें