Breaking

Primary Ka Master Latest Updates | Education News | Employment News latter 👇

रविवार, 11 जून 2023

UP Teacher News : पुरुषों के पद पर महिलाओं का कब्जा, सालभर से तैनाती नहीं


UP Teacher News : पुरुषों के पद पर महिलाओं का कब्जा, सालभर से तैनाती नहीं

राजकीय विद्यालयों में पुरुष संवर्ग के पदों पर महिलाओं के काबिज होने से पदोन्नति के बावजूद पुरुष शिक्षकों की तैनाती नहीं हो पा रही है। 21 मई 2022 को हुई विभागीय पदोन्नति कमेटी (डीपीसी) की बैठक में 239 पुरुष शिक्षकों को अधीनस्थ राजपत्रित पर प्रमोशन को मंजूरी दी गई थी। जिसके बाद इन्हें राजकीय हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक, राजकीय इंटर कॉलेजों में उप प्रधानाचार्य समेत अन्य पदों पर तैनाती मिलनी चाहिए थी। लेकिन इनमें से 84 को ही तैनाती मिल सकी है। 16 शिक्षक सेवानिवृत्त हो चुके हैं, जबकि 138 सालभर से अधिक समय बीतने के बावजूद तैनाती का इंतजार कर रहे हैं।मजे की बात है कि माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने आठ जून को पत्र जारी कर महिला प्रवक्ताओं और सहायक अध्यापिकाओं के अधीनस्थ राजपत्रित पर प्रमोशन के लिए गोपनीय आख्या मांग ली है।


राजकीय शिक्षक संघ के एक धड़े के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर पांडेय का कहना है कि पुरुष संवर्ग के शिक्षकों के साथ लगातार भेदभाव हो रहा है, जो उचित नहीं है। लिहाजा सालभर से इंतजार कर रहे अधीनस्थ राजपत्रित पुरुष शिक्षकों को तत्काल पदस्थापित किया जाए।प्रयागराज में राजकीय हाईस्कूल दांदूपुर और मोहब्बतगंज में प्रधानाध्यापक के पुरुष पदों पर महिलाएं तैनात हैं। यूपी बोर्ड में पुरुष संवर्ग के सहायक उपसचिव पदों पर महिलाएं काबिज हैं। इसके चलते पहले से पदोन्नत शिक्षकों की तैनाती फंसी है।


राजकीय इंटर कॉलेज निशातगंज लखनऊ में पुरुष वर्ग के लिए आरक्षित उप प्रधानाचार्य के पदों पर महिलाएं तैनात हैं। जबकि सालभर पहले अधीनस्थ राजपत्रित पद पर प्रमोशन पा चुके राजकीय स्कूलों के पुरुष शिक्षकों की अब तक तैनाती नहीं हो सकी है।


● लखनऊ, प्रयागराज आदि जिलों में पुरुषों के पदों पर महिला तैनात


● सालभर बीतने के बावजूद इनका नहीं हो सका पदस्थापन


तैनाती न होने पर निरस्त हो जाएगी पदोन्नति

सालभर से पदस्थापन का इंतजार कर रहे 138 अधीनस्थ राजपत्रित पुरुष शिक्षकों की 30 जून तक तैनाती न होने पर प्रमोशन निरस्त हो जाएगा। राजकीय शिक्षक संघ के एक धड़े के प्रदेश महामंत्री डॉ. रवि भूषण का कहना है कि 30 जून तक पदस्थापन न होने पर फिर से डीपीसी करानी पड़ेगी। लिहाजा चयनित अधिकारियों को ऑनलाइन विद्यालय आवंटित किया जाए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें