परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

सोमवार, 5 जून 2023

UPMSP : कॉलेजों की अनदेखी से डीआईओएस ऑफिस में पड़े हैं छात्रों के अंकपत्र


UPMSP :  कॉलेजों की अनदेखी से डीआईओएस ऑफिस में पड़े हैं छात्रों के अंकपत्र

प्रतापगढ़। हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले छात्र छात्राओं के अंकपत्र वितरित होने होने के बजाय डीआईओएस कार्यालय में डंप है। कॉलेजों की अनदेखी के चलते परीक्षार्थी इधर-उधर भटक रहे हैं।यूपी बोर्ड ने रिजल्ट घोषित करने के बाद छात्र छात्राओं का अंकपत्र जिला मुख्यालय में मुहैया करा दिया है। डीआईओएस कार्यालय से मई माह से ही कॉलेजों को यह वितरित किया जा रहा है, मगर अभी पचास प्रतिशत कॉलेजों का अंकपत्र यहीं कार्यालय में डंप हैं।अंक पत्र नहीं ले जाने से परीक्षार्थियों को वितरित नहीं किया जा रहा है


 दरअसल कुछ कॉलेजों ने अभी तक यूडायस पोर्टल पर छात्र-छात्राओं का डाटा अपलोड नहीं कराया है। इसके चलते उन कॉलेजों को अंकपत्र नहीं दिया जा रहा है। जो कॉलेज छात्र- छात्राओं का डाटा फीड करा चुके हैं. उन्हें अंक पत्र दिया जा रहा है।यूपी बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का अंकपत्र कार्यालय में मुहैया करा दिय है। मई माह से ही अंकपत्रों का वितरण किया जा रहा है। जो कॉलेज मानक पर खरे उतर रहे हैं, उन्हें दिया जा रहा है। सभी कॉलेजों को पत्र जारी करके यूडायस पर छात्र-छात्राओं का डाटा फीड कराने को कहा गया है।-एसपी द्विवेदी, एडीआईओएस


UPMSP : कॉलेजों की अनदेखी से डीआईओएस ऑफिस में पड़े हैं छात्रों के अंकपत्र Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें