विद्यार्थियों की कॅरियर काउंसलिंग अब 15 जुलाई तक
बीकानेर . सरकारी स्कूलों में दसवीं उत्तीर्ण विद्यार्थियों की करियर काउंसलिंग के लिए शुरू किया गया डायल फ्यूचर कार्यक्रम 15 जुलाई तक जारी रहेगा। पूर्व में यह कार्यक्रम पांच जुलाई तक निर्धारित किया गया था। इस संबंध में स्कूल शिक्षा के शासन सचिव नवीन जैन ने आदेश जारी किए हैं। इसके अनुसार पथ प्रदर्शक अध्यापक एवं हैल्प लाइन डेस्क यथावत कार्य करते रहेंगे।
कॅरिअर गोल्स के अनुरूप विषय चयन कराने का उद्देश्य : दसवीं कक्षा में पास होने के बाद विद्यार्थियों में अपनी रुचि, क्षमता और अभिवृत्ति के आधार पर कॅरिअर गोल्स को ध्यान में रखते हुए उचित संकाय (विषय) के चयन की समझ विकसित करने के उद्देश्य से इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई थी। इससे विद्यार्थी परम्परागत रूप से संकाय के चयन के स्थान पर कॅरिअर विकल्पों के अनुसार सब्जेक्ट के चयन को प्रेरित होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें