ढाई हजार से अधिक स्कूल क्षेत्र तंबाकू मुक्त
बीकानेर . प्रदेश भर में चल रहे 60 दिवसीय तंबाकू मुक्त यूथ अभियान के तहत जिले के ढाई हजार से अधिक स्कूल क्षेत्र तंबाकू मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। जो शेष रह गए हैं, उन्हें भी जल्द ही मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा सकेगा। मंगलवार को इस अभियान को लेकर आज तक हुई प्रगति की समीक्षा के लिए राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित हुई। सीएमएचओ डॉ. मोहम्मद अबरार पंवार ने बताया कि जिले में 3430 स्कूलों में 2890 स्कूलों को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया जा चुका है। अधिकांश विद्यालयों द्वारा जन जागरूकता गतिविधियां करते हुए रैली व वाद-विवाद प्रतियोगिताएं आयोजित की गई हैं। जिले की 366 ग्राम पंचायतों में से 93 ग्राम पंचायतें तंबाकू मुक्त ग्राम पंचायतें बन चुकी हैं। शेष द्वारा भी गतिविधियां जारी हैं। इसी अभियान के अंतर्गत सोशल मीडिया कैंपेन भी जारी है। जिलेभर में ढाई हजार से अधिक चालान कोटपा एक्ट 2003 के अंतर्गत काटे गए हैं।राज्य स्तरीय वीडियो कॉन्फ्रेंस में राष्ट्रीय तंबाकू नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य नोडल अधिकारी डॉ. एसएन धौलपुरिया व राज्य कार्यक्रम अधिकारी नरेंद्र सिंह शेखावत , एनटीसीपी कार्यक्रम के जिला समन्वयक रविंद्र सिंह शेखावत, मालकोश आचार्य, सामाजिक कार्यकर्ता कमल पुरोहित, देवी दान सिंह चारण व किशोर गौड़ शामिल हुए।

0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें