परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

General Knowledge Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?

Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?

General Knowledge Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?

Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.


सवाल 1 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान किस देश में है?

जवाब 1 - दुनिया का सबसे बड़ा नमक का रेगिस्तान भारत में है.


सवाल 2 - किस देश में एक भी ट्रेन नहीं चलती है?

जवाब 2 - सीलैंड और भूटान समेत कई ऐसे देश हैं जहां एक भी ट्रेन नहीं चलती है.


सवाल 3 - इमली खाने से कौन सा रोग ठीक होता है?

जवाब 3 - इमली खाने से गठिया रोग ठीक होता है.


सवाल 4 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल कौन सी है?

जवाब 4 - भारत की सबसे जल्दी तैयार होने वाली फसल मूली की है.


सवाल 5 - आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है?

जवाब 5 - आग बरसाने वाला पेड़ मलेशिया और अफ्रीका के जंगलों में पाया जाता है.


सवाल 6 - बरगद के पेड़ की नीचे लटकने वाली मोटी जड़ें क्‍या कहलाती है?

जवाब 6 - बरगद की शाखाओं से जड़े निकलकर हवा में लटकती हैं और बढ़ते हुए धरती के भीतर घुस जाती हैं एंव स्तंभ बन जाती हैं. इन जड़ों को बरोह या प्राप जड़ कहते हैं.


सवाल 7 - किस देश में फोटो खींचना अपराध माना जाता है? 

जवाब 7 - तुर्कमेनिस्तान में फोटो खींचना अपराध माना जाता है.


सवाल 8 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन किस राज्य में है?

जवाब 8 - भारत में सबसे ज्यादा बंजर जमीन राजस्थान में है.

General Knowledge Quiz: आग बरसाने वाला पेड़ कहां पाया जाता है? Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें