GK trending Quiz: चांद पर सबसे पहले कौन सा खेल खेला गया था?
GK trending Quiz: करियर की जब बात आती है तो सबसे पहले एक ही चीज आती है कि पढ़ाई के बाद कैसे अच्छी नौकरी हासिल की जाए कि लाइफ सेट हो जाए. आज हम आपको नौकरी हासिल करने में मदद करने के लिए आपकी जनरल नॉलेज बढ़ाने के कुछ सवाल बता रहे हैं. इससे आपको अपनी जीके बढ़ाने में मदद मिलने के साथ ही साथ देश दुनिया और इतिहास के बारे में भी जानकारी मिलेगी.
सवाल 1 - दुनिया में सबसे सस्ती ऊन किस देश में मिलती है?
जवाब 1 - दुनिया में सबसे सस्ती ऊन ऑस्ट्रेलिया में मिलती है.
सवाल 2 - सबसे ज्यादा पालक का उत्पादन किस देश में होता है?
जवाब 2 - सबसे ज्यादा पालक का उत्पादन चीन में होता है.
सवाल 3 - भारत में सबसे पहले तोप का प्रयोग किसने किया था?
जवाब 3 - भारत में सबसे पहले तोप का प्रयोग बाबर ने किया था.
सवाल 4 - चांद पर सबसे पहले कौन सा खेल खेला गया था?
जवाब 4 - 1971 में 6 फरवरी को अपोलो-14 ने चांद की सतह को छुआ था. इस मिशन पर गए अंतरिक्षयात्री एलेन शेफर्ड गोल्फर थे और वो इस मिशन पर अपने साथ गोल्फ स्टिक और गोल्फ की गेंदें भी लेकर गए थे. चांद की सतह पर पहुंचने के बाद शेफर्ड ने कुछ जरूरी प्रयोग किए और उपकरण लगाए. इसके बाद काम खत्म कर उन्होंने चांद पर गोल्फ खेला.
सवाल 5 - सबसे ज्यादा समय तक जीने वाला प्राणी कौन सा है?
जवाब 5 - सबसे ज्यादा समय तक जीने वाला प्राणी कछुआ है.
सवाल 6 - आजाद हिन्द फौज का गठन कब हुआ था?
जवाब 6 - आजाद हिन्द फौज का गठन 1942 ई० में हुआ था.
)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें