परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

बुधवार, 26 जुलाई 2023

NEP2020: शिक्षकों को दी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी


NEP2020:  शिक्षकों को दी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी

पीडीडीयू नगर । सनबीम स्कूल में सीबीएसई की ओर से आयोजित कार्यशाला में शिक्षकों को नई शिक्षा नीति के बारे में बताया गया। चंदौली और वाराणसी के शिक्षकों शिक्षकों को को नई शिक्षण सीबीएसई की तकनीक के ओर से दिया या प्रशिक्षण बारे में बताया गया। कार्यशाला की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलित कर और मां सरस्वती की वंदना कर हुआ। रेडियंट सेंट्रल अकादमी आंबेडकर नगर के प्रधानाचार्य अखिलेश शुक्ला और सनबीम सनसिटी की प्रधानाचार्य अर्चना सिंह ने शिक्षकों को शिक्षण के मूलभूत तत्वों के विषय में बताया। 


पाठ्यक्रम निर्माण, शिक्षणविधियां, लर्निंग आउट कम, लेसनप्लान, कम्युनिकेशन स्किल, कक्षा नियंत्रण इत्यादि पर चर्चा की। विद्यालय के प्रधानाचार्य सीके पालित ने कहा कि एक सफल शिक्षक बनने के लिए शिक्षक को हमेशा अपने आप को नवीनीकृत करना चाहिए।इसी के माध्यम से वह अपने शिक्षण को और अधिक रोचक व प्रभावशाली बना सकता है। स्वागत विद्यालय की डीन स्मृति खन्ना ने किया।


NEP2020: शिक्षकों को दी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति की जानकारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें