Quiz Questions and Answers: कौन सा पक्षी सबसे ज्यादा अंडा देता है?
Quiz Questions and Answers: जनरल नॉलेज का मतलब अलग अलग सब्जेक्ट और फैक्ट्स की व्यापक समझ और जागरूकता से है जो किसी खास क्षेत्र के लिए नहीं हैं. इसमें इतिहास, भूगोल, विज्ञान, साहित्य, समसामयिक घटनाक्रम और बहुत कुछ समेत सब्जेक्ट्स की एक सीरीज शामिल है. अच्छा सामान्य ज्ञान होना जरूरी है क्योंकि यह लोगों को दुनिया की अच्छी तरह से समझ रखने, सार्थक बातचीत में इन्वॉल्व होने और सही फैसला लेने में मदद देता है. यह किताबें, समाचार पत्र पढ़ने और वर्तमान घटनाओं से अपडेट रहने के माध्यम से प्राप्त किया जाता है.
सवाल 1 - भारत के कौन से राज्य में रावण का मंदिर है?
जवाब 1 - कर्नाटक के मंडया जिले के मालवली नामक स्थान पर रावण का मंदिर बना हुआ है, जहां लोग रावण को महान शिव भक्त के रूप में पूजते हैं. राजस्थान के जोधपुर में भी रावण का मंदिर है.
सवाल 2 - कौन सा जीव भूख लगने पर कंकड़ पत्थर सब खा लेता है?
जवाब 2 - एक्सपर्ट्स का कहना हैं कि मगरमच्छ छोटे-छोटे कंकड़-पत्थर भी खाता है जो पेट में जाकर भोजन को पीसने का काम करते हैं.
सवाल 3 - पेठा नगरी के नाम से किस शहर को जाना जाता है?
जवाब 3 - आगरा को पेठा नगरी के नाम से जाना जाता है.
सवाल 4 - अंडा उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
जवाब 4 - अंडा उत्पादन में भारत तीसरे स्थान पर है.
सवाल 5 - कौन सा पक्षी सबसे ज्यादा अंडा देता है?
जवाब 5 - सबसे ज्यादा अंडे देने वाला पक्षी उत्तरी अमेरिका में पाए जाने वाला भूरा तीतर है यह एक एक प्रजनन काल में 22 अंडे तक दे देता है. सामान्यता यह 16 से 18 के बीच अंडे देता है.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें