परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शुक्रवार, 21 जुलाई 2023

Rajasthan: BJP नेताओं ने शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ ACB डीजी को दी शिकायत, दाधीच ने लगाए गंभीर आरोप



 Rajasthan: BJP नेताओं ने शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ ACB डीजी को दी शिकायत, दाधीच ने लगाए गंभीर आरोप

राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने स्मार्ट क्लासेज के टेंडरों में 50 फीसदी कमीशन लेने का आरोप लगाया है। साथ ही 75 फीसदी काम पूरा होने के बाव भी पीडीआई पर रोक लगाने का आरोप लगाते हुए भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने एसीबी डीजी हेमंत प्रियदर्शी को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। दाधीच ने कहा कि पीडीआई पर रोक लगने के कारण प्रदेश के लाखों छात्रों का स्मार्ट क्लासेज में पढने का सपना अधूरा रह गया है।   


भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष दाधीच ने शुक्रवार को ज्ञापन सौंपने से पहले भाजपा कार्यालय में पत्रकारों से बात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि कुछ दिन पहले प्रेसवार्ता में हमने मंत्री जाहिदा खान के खिलाफ स्मार्ट क्लासेज के नाम पर कमीशन मांगने का आरोप लगाया था। कमीशन नहीं मिलने के कारण मंत्री ने अपनी नोटशीट पर पीडीआई को रोक दिया है। जिसके खिलाफ भाजपा एसीबी में परिवाद दर्ज कराएगी। आज प्रतिनिधि मंडल एसीबी में परिवाद दर्ज कराने के लिए जा रहा है। 


उन्होंने कहा कि भारत सरकार द्वारा प्रदेश में स्मार्ट क्लासेज बनाने के लिए राजस्थान सरकार को 110 करोड़ का बजट दिया गया था। जिससे 9 हजार 401 स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज बनने थे। सरकार ने बजट घोषणा (2021-22) में इसको स्वीकृति दी थी। यह काम सत्र 2021-22 में ही पूरा होना था।


लेकिन, 50 प्रतिशत कमीशन नहीं मिलने पर मंत्री जाहिदा ने इंटेस कंपनी के लोगों को वर्क ऑर्डर निरस्त करने की धमकी देना शुरू कर दिया। इस संबंध में जाहिदा खान को अधिकारियों ने बताया कि वर्कऑर्डर होने के बाद पीडीआई रोका जाना संभव नहीं है। इसके बावजूद नाराज होकर मंत्री जाहिदा खान ने 5 जून 2023 को नोटशीट पर पीडीआई रोकने के आदेश जारी कर दिए थे। 


मुकेश दाधीच ने कहा कि हमारे संज्ञान में यह मामला तब आया जब शिक्षा मंत्री और शासन सचिव श्रुति भारद्वाज की आपसी नोंकझोंक हुई। जिसके बाद मंत्री ने शासन सचिव श्रुति भारद्वाज के खिलाफ कार्रवाई की। उन्होंने जाहिदा खान से सवाल करते हुए कहा कि क्या एक मंत्री किसी पीडीआई को नोटशीट पर रोक सकता है। मंत्री के निजी सहायक आसिफ और ताहिर सभी उच्च स्तरीय सरकारी बैठकों में किस हैसियत से शामिल होते हैं। 


प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि पहले 40 हजार छात्रों को टैबलेट वितरण के लिए 40 करोड़ का बजट दिया गया था। लेकिन, शिक्षा राज्य मंत्री जाहिदा खान ने चहेती कंपनियां नहीं मिलने के चलते टैबलेट टेंडर निरस्त कर दिया था। जिसके कारण भारत सरकार के सहयोग से मिलने वाले टैबलेट और स्मार्ट क्लासेज में पढ़ने का सपना देख रहे लाखों छात्रों का भविष्य चौपट हो गया।

Rajasthan: BJP नेताओं ने शिक्षा राज्यमंत्री जाहिदा के खिलाफ ACB डीजी को दी शिकायत, दाधीच ने लगाए गंभीर आरोप Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें