Top Gk Questions: किस देश के पुरुष को दो शादी करना जरूरी है?
Top Gk Questions: आप किसी भी प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं तो आप जानते होंगे कि भारत के सभी प्रतियोगी परीक्षाओं में जनरल नॉलेज के सवाल पूछे जाते हैं. सभी प्रतियोगी परीक्षाओं की दृष्टि से सामान्य ज्ञान एक जरूरी सब्जेक्ट है तो इंटरव्यू राउंड की जब बात आती है तो उसमें कैंडिडेट्स की क्षमता को मापा जाता है और इसे मापने का आसान तरीका होता है सवाल करना.
सवाल 1 - दुनिया की पहली कार रेस किस देश में हुई थी?
जवाब 1 - दुनिया की पहली कार रेस अमेरिका में हुई थी.
सवाल 2 - दुनिया की सबसे लंबी गली किस देश में है?
जवाब 2 - कनाडा की 1896 किलोमीटर लंबी यंग गली दुनिया की सबसे लंबी गली है.
सवाल 3 - किस महाद्वीप के लोग टमाटर खाने से डरते हैं?
जवाब 3 - यूरोप के लोग टमाटर खाने से डरते हैं.
सवाल 4 - किस देश के पुरुष को दो शादी करना जरूरी है?
जवाब 4 - अफ्रीकी देश इरीट्रिया में हर पुरुष को दो महिलाओं से शादी करने का आदेश दिया गया है.
सवाल 5 - कहां रात 10 बजे के बाद टॉयलेट फ्लश करना जुर्म है?
जवाब 5 - स्विट्जरलैंड में अगर आपने रात 10 बजे के बाद टॉयलेट को फ्लश किया तो आपको जेल हो जाएगी. क्योंकि यहां फ्लश करने की तेज आवाज को शोर माना जाता है. स्विट्ज़रलैंड में शौचालय को फ्लश करने में देर न करें. इस देश के कुछ अपार्टमेंट ब्लॉक्स में रात 10 बजे के बाद शौचालय को फ्लश करने की मनाही है.
सवाल 6 - किस देश में मेहमानों को खरीदा जाता है?
जवाब 6 - जापान में मेहमानों को खरीदा जाता है.
सवाल 7 - भारत के किस राज्य में सर्दी के मौसम में बारिश होती है?
जवाब 7 - उड़ीसा में सर्दी के मौसम में बारिश होती है.
)
0 Comments:
एक टिप्पणी भेजें