परिषद‍ीय विद्यालयों की अवकाश तालिका वर्ष 2025 देखें व करें डाउनलोड

👇Primary Ka Master Latest Updates👇

शनिवार, 19 अगस्त 2023

ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग-2023: द्वितीय राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी



ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग-2023: द्वितीय राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी

कोटा  मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (एमसीसी) ने मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2023 में काउंसलिंग के लिए द्वितीय राउंड ऑल इंडिया कोटे फाइनल सीट अलॉटमेंट शुक्रवार दोपहर को जारी कर दिया। तृतीय राउंड काउंसलिंग रजिस्ट्रेशन 31 अगस्त से 4 सितम्बर तक चलेगा। कॅरियर काउंसलिंग एक्सपर्ट पारिजात मिश्रा ने बताया कि ऑल इंडिया 15 प्रतिशत कोटे में एमबीबीस कोर्स के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 22104 , ईडब्ल्यूएस कैटेगिरी में 24430, ओबीसी कैटेगिरी में 22456, एससी में 116887, एसटी में 145254 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार एम्स में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 5113, ईडब्ल्यूएस 7723, ओबीसी 6556, एससी 44919, एसटी कैटेगिरी में 72637 क्लोजिंग रैंक रही। मिश्रा ने बताया कि बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय (बीएचयू) सम्बद्ध इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज वाराणसी में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 919, ईडब्ल्यूएस 1916, ओबीसी 1818, एससी 16260, एसटी कैटेगिरी में 28134 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार अलीगढ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज अलीगढ़ में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4190, आंतरिक कोटे के अभ्यर्थी की 12951 क्लोजिंग रैंक रही। दिल्ली यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध मेडिकल कॉलेजों की आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 5042, ईडब्ल्यूएस 12467, ओबीसी 13091, एससी 71328, एसटी कैटेगिरी में 180958 क्लोजिंग रैंक रही।


इन्द्रप्रस्थ यूनिवर्सिटी के वर्द्धमान महावीर मेडिकल कॉलेज, अटल बिहारी वाजपेयी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस नई दिल्ली के आंतरिक कोटे में आंतरिक स्टेट कोटे की सीटों के लिए जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 2164, ईडब्ल्यूएस 6744, ओबीसी 8591, एससी 57897, एसटी कैटेगिरी में 174849 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार जिपमेर पुदुच्चेरी के अखिल भारतीय कोटे में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 4039, ईडब्ल्यूएस 7269, ओबीसी 5370, एससी 41019, एसटी कैटेगिरी में 61566 क्लोजिंग रैंक रही। इसी प्रकार 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटे की बीडीएस सीटों में जनरल कैटेगिरी की क्लोजिंग रैंक 39719, ईडब्ल्यूएस 52429, ओबीसी 42567, एससी 160523, एसटी कैटेगिरी में 199123 क्लोजिंग रैंक रही।

ऑल इंडिया नीट यूजी काउंसलिंग-2023: द्वितीय राउंड का फाइनल सीट अलॉटमेंट जारी Rating: 4.5 Diposkan Oleh: UP BASIC NEWS

0 Comments:

एक टिप्पणी भेजें